Hindi Newsधर्म न्यूज़rashifal video 12 April 2020 virgo people dont take any risk and cancer zodiac should recite hanuman chalisa

राशिफल 12 अप्रैल: कन्या राशि के जातक न उठाएं कोई खतरा और कर्क राशि को करना चाहिए हनुमान चालीसा का पाठ

ग्रहों की स्थिति-शुक्र वृषभ राशि में हैं। राहु मिथुन राशि में हैं। वृश्चिक राशि में चंद्रमा अभी भी चल रहे हैं। वहां वह नीच के हैं। शनि, मंगल और गुरु मकर राशि के हैं। धनु राशि में केतु हैं। मीन राशि...

Pratima Jaiswal ज्‍योतिषाचार्य पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय, गोरखपुरSun, 12 April 2020 01:36 AM
share Share

ग्रहों की स्थिति-शुक्र वृषभ राशि में हैं। राहु मिथुन राशि में हैं। वृश्चिक राशि में चंद्रमा अभी भी चल रहे हैं। वहां वह नीच के हैं। शनि, मंगल और गुरु मकर राशि के हैं। धनु राशि में केतु हैं। मीन राशि में नीच के बुध होकर सूर्य के साथ गोचर में चल रहे हैं। ग्रहों की स्थिति का विश्‍लेषण यदि हम पूरे जनमानस के लिए करें तो स्थिति ठीक नहीं है। लेकिन आगे चलकर ठीक हो जाएगा। बचाव रखिए, चीजों का ध्‍यान रखिए। शुक्र स्‍वग्रही होकर चीजों को ठीक रखें हैं। चंद्रमा का नीच होना आज भर के लिए कष्‍टकारी है। चंद्रमा के नीच होने से जल से संक्रमण हो सकता है। लोगों के नर्व सिस्‍टम, त्‍वचा, विवेक और अर्थशास्‍त्र पर प्रभाव डालने वाला बुध का गोचर है लेकिन सूर्य के साथ है इसलिए उतना दुष्‍प्रभाव नहीं देगा। कुल मिलाकर खराब स्थिति है लेकिन उतना खराब नहीं है। थोड़ा बचाव के साथ चलेंगे तो चीजें ठीक दिशा में आगे बढ़ेंगी।


मेष-स्थिति बिल्‍कुल संभाल कर चलिए। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति ठीक नहीं है। इम्‍यून सिस्‍टम ठीक नहीं है। किसी भी तरह की कोई समस्‍या हो सकती है। बहुत बचाकर चलिए। स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यवसाय और प्रेम की अच्‍छी स्थिति नहीं है। सूर्यदेव को जल दें। लाल वस्‍तु पास रखें।

वृषभ-जीवनसाथी का साथ होगा। थोड़ी बेहतर स्थिति है लेकिन रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है, प्रेम अच्‍छा है, व्‍यवसायिक स्थिति भी ठीक है लेकिन कोई रिस्‍क लेने लायक नहीं है बचाकर चलें। मां भगवती के किसी भी रूप का स्‍मरण करें।

मिथुन-शत्रु उपद्रव की आशंका है। थोड़ा परेशानी का अनुभव करेंगे। मानसिक और शारीरिक रूप से सावधान रहने की जरूरत है। बचकर पार करें। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यवसायिक स्थिति भी मध्‍यम है। हरी वस्‍तु पास रखें। लाल वस्‍तु दान करें।

कर्क-भूमि, भवन, वाहन से सम्‍बन्धित कोई रिस्‍क न लें। घर में कोई संक्रमण न आए ध्‍यान रखें। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। घर में मत उलझें। प्रेम, स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यवसाय मध्‍यम है। हनुमान चालीसा का पाठ करें।

सिंह-बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं है। इम्‍यून सिस्‍टम अच्‍छा नहीं है। प्रेम, स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यवसाय मध्‍यम है। कोई भी हरी वस्‍तु पास रखें। लाल वस्‍तु का दान करें। सूर्यदेव को जल दें। हनुमान जी का स्‍मरण करें।  

कन्‍या-बहुत बचाकर पार करें। कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय मध्‍यम है। हरी वस्‍तु पास रखें। लाल वस्‍तु दान करें।

तुला-अपनों से न उलझें। वाणी पर नियंत्रण रखें। ज्‍यादा मत बोलिए। पूंजी का निवेश अभी कहीं न करें। स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यवसाय, प्रेम मध्‍यम है। शनिदेव का स्‍मरण करना आपके लिए उचित रहेगा।

वृश्चिक-थोड़ा बेहतर समय कहा जाएगा लेकिन कोई रिस्‍क न लीजिएगा। लेने के देने पड़ जाएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यवसाय, प्रेम मध्‍यम है। हनुमान जी का स्‍मरण करें। अच्‍छा होगा।

धनु-चंद्रमा का लग्‍न में होना अच्‍छी स्थिति होती है। लेकिन आप अपवाद में आते हैं। चंचलता बढ़ सकती है। नुकसान हो सकता है। थोड़ा बचकर चलिए। स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यवसाय, प्रेम मध्‍यम है। बजरंग बली का स्‍मरण करें।

मकर-खर्च कराने वाली स्थिति है। मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय मध्‍यम दिख रहा है। पीली वस्‍तु दान करें किसी को। सब ठीक होगा।

कुंभ-कोई आर्थिक आश्‍वासन मिल सकता है। अच्‍छी स्थिति है आगे चलकर और अच्‍छी हो जाएगी। अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान रखें। प्रेम की स्थिति भी अच्‍छी नहीं दिखाई दे रही है। गणेश जी की वंदना करें।

मीन-सरकारी तौर पर कुछ राहत मिल सकती है। कुछ चीजें आपको आश्‍वासन या मौजूदगी के तौर पर मिल सकती है। व्‍यवसाय ठीक है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। आराम से पार करें। पीली वस्‍तु पास रखें। कोई सफेद वस्‍तु दान करें।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर

अगला लेखऐप पर पढ़ें