Hindi Newsधर्म न्यूज़Rashifal Video 11 April 2020: Taurus zodiacs will get opportunity by luck and material happiness of Leo will increase know about other zodiac signs
राशिफल Video 11 अप्रैल: वृश्‍चिक राशिवालों को भाग्यवश मिलेगा सुअवसर, सिंह का बढ़ेगा भौतिक सुख, जानें अन्य राशियों के बारे में

राशिफल Video 11 अप्रैल: वृश्‍चिक राशिवालों को भाग्यवश मिलेगा सुअवसर, सिंह का बढ़ेगा भौतिक सुख, जानें अन्य राशियों के बारे में

संक्षेप: ग्रहों की स्थिति-शुक्र स्‍वग्रही वृषभ राशि में हैं। राहु मिथुन राशि में हैं। चंद्रमा नीच के हो गए हैं। उधर केतु धनु राशि में हैं और गुरु नीच के होकर स्‍वग्रही शनि और उच्‍च के मंगल के साथ...

Fri, 10 April 2020 09:29 PMAlakha Ram Singh ज्‍योतिषाचार्य पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय, गोरखपुर
share Share
Follow Us on

ग्रहों की स्थिति-शुक्र स्‍वग्रही वृषभ राशि में हैं। राहु मिथुन राशि में हैं। चंद्रमा नीच के हो गए हैं। उधर केतु धनु राशि में हैं और गुरु नीच के होकर स्‍वग्रही शनि और उच्‍च के मंगल के साथ संयोग करके तीनों की स्थिति एक प्रकार से गड़बड़ बनी हुई है मकर राशि में। बुध नीच के होकर सूर्य के साथ  मीन राशि में हैं। तो ग्रहों की स्थिति यह है कि गुरु, बुध और चंद्रमा तीनों नीच के हो गए हैं। यह एक अंतिम खराब स्थिति है। यह मानसिक तौर पर खराब स्थिति है। थोड़ा सा फैलाव को रोकना पड़ेगा क्‍योंकि चंद्रमा बड़ी तेजी से चीजों को खींचता है। इस समय जल से संक्रमण की आशंका ज्‍यादा रहती है। कोशिश करें कि पानी को उबाल कर ही पिएं। तीन दिन की बात है बहुत बचकर चलें।

राशिफल-
मेष
-जल संक्रमण की आशंका है। बहुत ज्‍यादा ध्‍यान रखिएगा अपने स्‍वास्‍थ्‍य का। पानी को अच्‍छे से उबालकर ही पिएं। भगवान शिव की अराधना करें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय मध्‍यम है। बचकर पार करें।

वृषभ-जीवनसाथी का भरपूर सहयोग है। प्रेमी-प्रेमिका का एक-दूसरे के प्रति पूरा सहयोग है। अपने और अपने पार्टनर की सेहत पर विशेष ध्‍यान देने की जरूरत है। कहीं शादी तय होने का आश्‍वासन भी मिल सकता है। इस समय सिर्फ हर व्‍यक्ति को भगवान शिव की अराधना करनी है। चंद्रमा को प्रणाम करें।


 

मिथुन-स्थिति अच्‍छी नहीं दिखाई दे रही है। बहुत हिसाब से पार करें। कुछ जलजनित बीमारियों, मानसिक तौर पर परेशानी का संकेत है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम है। बस भगवान शिव की अराधना करें और हरी वस्‍तु पास रखें।

कर्क-बच्‍चों की सेहत पर और मन पर ध्‍यान देने की बहुत जरूरत है। इम्‍यूनिटी डाउन रहेगी। प्रेम, संतान, व्‍यवसाय, मन, स्‍वास्‍थ्‍य सब पर ध्‍यान दें। सब कुछ मध्‍यम है। बस एक-दो दिन की बात है। बजरंग बली को प्रणाम करें। भगवान शिव की अराधना करें। 

सिंह-घर में कलह हो सकती है। वाणी पर ध्‍यान दें। घर पर भौतिक सुख-सुविधा की चीजों में समस्‍या आ सकती है। ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय मध्‍यम है। भगवान शिव की अराधना करें। सूर्यदेव को जल दें।

कन्‍या-उर्जा आएगी लेकिन अक्रामकता बढ़ेगी। बहुत जल्‍द गुस्‍सा हो जाने से कुछ चीजें खराब हो सकती हैं। रक्‍तचाप, कंधे, आंख, नाक, कान, गला पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय मध्‍यम है। हरी वस्‍तु पास रखें। सूर्यदेव को जल दें।

तुला-आपस में तू-तू, मैं-मैं या कुछ ज्‍यादा बोल जाने की वजह से थोड़ी समस्‍या हो सकती है। धन आने की सम्‍भावना है। कहीं भी धन न लगाएं। सारी चीजों को सिक्‍योर करके चलें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। मन पर ध्‍यान दें। व्‍यवसाय भी मध्यम रहेगा। शनिदेव को मानसिक तौर पर प्रणाम करें। भगवान शिव की अराधना करें।

वृश्‍चिक-मानसिक चंचलता बढ़ेगी आपकी। भाग्‍यवश कुछ सुअवसर भी मिल सकते हैं। जलजनित संक्रमण से सावधान रहिएगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय के मध्‍यम संकेत हैं। भगवान शिव की अराधना करें। लाल वस्‍तु पास रखें।

धनु-मन बहुत अप्रसन्‍न रहेगा। खिन्‍नता बढ़ेगी, खर्च बढ़ेगा। किसी बात को लेकर या वित्‍तीय चिंता आपको परेशान करेगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और व्‍यवसाय  मध्‍यम है। भगवान शिव की अराधना करें। उनका मंत्रोच्‍चारण करें। अच्‍छा रहेगा।

मकर-भाग्‍यवश व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कुछ सुअवसर प्राप्‍त हो सकते हैं। भले टेलीफोनिक हो या किसी अन्‍य संदेश के माध्‍यम से हो। फिर भी मन, स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यवसाय पर ध्‍यान दीजिए। सब कुछ मध्‍यम दिख रहा है। भगवान शिव की अराधना करें।

कुंभ-शासन सत्‍ता से कुछ राहत, आश्‍वासन मिल सकता है। कुछ संकेत मिल सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। व्‍यवसाय मध्‍यम से बेहतर की तरफ दिखने लगा है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम कही जाएगी। भगवान शिव की अराधना करें। हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन-पूजा पाठ में मन लगेगा। थोड़ा बेहतर स्थिति में आप आ गए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य सुधार की ओर जा रहा है। प्रेम में अच्‍छी स्थिति के साथ कुछ पुरानी बातों को लेकर झगड़ा-तकरार न हो ध्‍यान रखिए। भगवान शिव की अराधना करें।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर।

 

Alakha Ram Singh

लेखक के बारे में

Alakha Ram Singh
करीब एक दशक से पत्रकारिता कर रहे अलख सिंह 'लाइव हिन्दुस्तान' में डिप्टी चीफ कॉन्टेंट प्रोड्यूसर हैं। अलख बांदा (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं और उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से एमए इन मास कॉम्युनिकेशन किया है। अलख वर्ष 2014 से डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले करीब एक वर्ष तक प्रिंट मीडिया में रिपोर्टिंग/फ्रीलांसिंग भी कर चुके हैं। अलख 2016 में लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़ने से पहले अमर उजाला और एनबीटी गुड़गांव में भी काम कर चुके हैं। और पढ़ें
जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!