Hindi Newsधर्म न्यूज़Rashifal 21 April 2020 Video : Capricorn will remain mighty opponents of Libra will be active know the condition of the remaining zodiac signs

राशिफल 21 अप्रैल Video : मकर घोर पराक्रमी बने रहेंगे, तुला के विरोधी होंगे सक्रिय, जाने बाकी राशियों का हाल

ग्रहों की स्थिति-सूर्य मेष राशि में हैं। शुक्र वृषभ राशि में हैं। राहु मिथुन राशि में हैं। केतु धनु राशि में हैं। शनि, मंगल और गुरु मकर राशि में हैं। मीन राशि में चंद्रमा और बुध हैं। बुध नीच के,...

Alakha Ram Singh ज्‍योतिषाचार्य पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय, गोरखपुरMon, 20 April 2020 05:44 PM
share Share

ग्रहों की स्थिति-सूर्य मेष राशि में हैं। शुक्र वृषभ राशि में हैं। राहु मिथुन राशि में हैं। केतु धनु राशि में हैं। शनि, मंगल और गुरु मकर राशि में हैं। मीन राशि में चंद्रमा और बुध हैं। बुध नीच के, सूर्य उच्‍च के, शुक्र स्‍वग्रही हैं, गुरु नीच के हैं, शनि स्‍वग्रही हैं और मंगल उच्‍च के हैं। शनि, मंगल और गुरु का एक राशि में रहना जनमानस के लिए अच्‍छा नहीं है। इस समय सभी को धैर्य पूर्वक पार करना चाहिए। किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करनी चाहिए। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग और सरकार के दर्शाये हुए रास्‍तों पर चलना चाहिए। किसी प्रकार की लापरवाही आप और आपसे जुड़े लोगों के लिए भी दिक्‍कत खड़ी कर सकती है।

 

राशिफल-
मेष-मानसिक,शारीरिक और आर्थिक तौर पर स्थिति बिल्‍कुल ठीक नहीं है। सिर, आंख में परेशानी हो सकती है। खर्च की अधिकता से परेशान हो सकते हैं। हरी वस्‍तुओं का दान करें। भगवान शिव की अराधना करें।

वृषभ-थोड़ी अच्‍छी स्थिति है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय तीनों की अच्‍छी स्थिति है। लॉकडाउन में रहते हुए जो हो सकता है वो आपके लिए अच्‍छा जरूर होगा। लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य में कोई रिस्‍क न लें। मां काली की अराधना करें।


 

मिथुन-शासन सत्‍ता पक्ष का साथ होगा। व्‍यापारिक चीजों, ऊपर के अधिकारियों से कुछ आशीर्वाद मिल सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य पर बहुत ढंग से ध्‍यान रखिएगा। प्रेम की स्थिति भी मध्‍यम है। हरी वस्‍तु पास रखना उचित होगा।

कर्क-भाग्‍यवश कोई काम बन सकता है। पूजा-पाठ में मन लग सकता है। धार्मिक बने रहेंगे। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम से बेहतर की ओर है। व्‍यापार ठीक ठाक चल रहा है। लेकिन बहुत उम्‍मीद न करें। शनिदेव से सम्‍बन्धित दान-पुण्‍य करना आपके लिए उचित रहेगा।



सिंह-खराब समय है। बहुत बचकर पार करें। नुकसान की आशंका है। कोई रिस्‍क न लें। शारीरिक रूप से खासकर। मानसिक,आर्थिक और प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। भगवान शिव की अराधना करें। सूर्यदेव को जल दें।

कन्‍या-जीवनसाथी के लिए कुछ शुभ संकेत हैं। कहीं टेलीफोनिक या किसी अन्‍य ढंग से कुछ सुअवसर है। मानसिक, प्रेम और व्‍यवसायिक तौर पर मिल सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम चल रहा है। हरी वस्‍तु पास रखें। गणेश जी की अराधना करें।



तुला-विरोधी सक्रिय रहेंगे। तबीयत खराब होने का संकेत है। मन अप्रसन्‍न रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और व्‍यापार सब पर ध्‍यान रखें। कोई रिस्‍क न लें। शनिदेव की मानसिक तौर पर अराधना करें।

वृश्चिक-बहुत संभलकर रहने की जरूरत है। बहुत ढंग से चलें। अभी भावुक होकर कोई निर्णय न लें। बच्‍चों और अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यवसाय और प्रेम तीनों मध्‍यम है। हरी वस्‍तु का दान करना आपके लिए अच्‍छा रहेगा।



धनु-गृहकलह के संकेत हैं। भूमि,भवन,वाहन से सम्‍बन्धित मध्‍यम समाचार की प्राप्ति हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य सही नहीं है। व्‍यापार की स्थिति मध्‍यम है। बहुत बचाकर पार करें। पीली वस्‍तु पास रखें।

मकर-घोर पराक्रमी बने रहेंगे। हो सकता है कि व्‍यवसायिक तौर पर कुछ डिजाइन करें। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम दोनों पर ध्‍यान रखिएगा, मध्‍यम चल रहा है। गणेश जी की वंदना करें।



कुंभ-अर्थव्‍यवस्‍था में सुधार हो रहा है। कुछ इंतजाम हो सकता है। व्‍यवसायिक तौर पर कुछ अच्‍छे समाचार मिल सकते हैं। कुटुम्‍बीजनों से न उलझें। वाणी पर नियंत्रण रखें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। शनिदेव की अराधना करें।

मीन-अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम,व्‍यवसाय में सुधार होगा। लॉकडाउन को ध्‍यान में रखते हुए लोग सोचते होंगे कि कैसे व्‍यवसायिक स्थिति में सुधार हो सकता है लेकिन कुछ चीजें लॉकडाउन में भी चल रही हैं। सब कुछ सही हो जाएगा। भगवान शिव की अराधना करें।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें