ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyRamnavami is on April 2 and Kamada Ekadashi on April 4 know this week fast and festivals

2 अप्रैल को है रामनवमी और 4 अप्रैल को कामदा एकादशी, जानें इस सप्ताह के व्रत और त्योहार

इस सप्ताह महागौरी कन्‍या पूजन, रामनवमी और कामदा एकादशी हैं, जानें इस सप्ताह के व्रत और त्योहार 1 अप्रैल को महागौरी की उपासना नवरात्र के व्रत एवं पूजा के आठवें दिन देवी...

2 अप्रैल को है रामनवमी और 4 अप्रैल को कामदा एकादशी, जानें इस सप्ताह के व्रत और त्योहार
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 31 Mar 2020 05:31 PM
ऐप पर पढ़ें

इस सप्ताह महागौरी कन्‍या पूजन, रामनवमी और कामदा एकादशी हैं, जानें इस सप्ताह के व्रत और त्योहार

1 अप्रैल को महागौरी की उपासना

नवरात्र के व्रत एवं पूजा के आठवें दिन देवी महागौरी की उपासना का विधान है। नवरात्र में आठवें दिन महागौरी शक्ति की पूजा की जाती है। इस दिन कन्या पूजन का विशेष महत्व है। नवरात्र में कन्‍या पूजन से मां बहुत प्रसन्‍न होती हैं। कन्‍या पूजन पर गुलाबी रंग के वस्‍त्र पहनना शुभ माना जाता है। मां को हलवा-पूरी और चने का भोग लगाया जाता है। मां की कृपा से आलौकिक सिद्धियों की प्राप्ति होती है।

2 अप्रैल को रामनवमी

भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर गुरुवार को रामनवमी मनाई जाएगी।इस दिन भगवान श्रीराम को पंचामृत से स्नान कराकर प्रसाद का भोग लगाकर आरती की जाती है। चैत्र शुक्ल नवमी, श्रीराम नवमी, रामचरित मानस जयंती


4 अप्रैल को कामदा एकादशी

चैत्र मास में शुक्ल पक्ष एकादशी को कामदा एकादशी कहा जाता है। यह हिंदू संवत्सर की पहली एकादशी है। इस बार कामदा एकादशी चार अप्रैल को है। इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करना शुभ माना जाता है। इस व्रत के प्रभाव से समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं। इस दिन जो भी श्रद्धा के साथ व्रत रखता है उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती हैं।

5 अप्रैल, रविवार -  चैत्र शुक्ल द्वादशी, मदन द्वादशी, वामन द्वादशी

लक्ष्मी पंचमी

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को लक्ष्मी पंचमी भी कहा जाता है, इस बार यह 10 अप्रैल को है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें