ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyPitru Paksha 2022 date Shradh is starting from 10th September know all the dates of Shradh

Pitru Paksha 2022 date: आज से शुरू हो रहे हैं श्राद्ध, जानें श्राद्ध की सभी तिथियां

पहला श्राद्ध पूर्णिमा से शुरू होता है। इस दिन पहला श्राद्ध कहा जाता है, जिन पितरों का देहांत पूर्णिमा के दिन हुआ हो, उनका श्राद्ध पूर्णिमा तिथि के दिन किया जाता है।  इन 15 दिनों में सभी अपने पितरों का

Pitru Paksha 2022 date: आज से शुरू हो रहे हैं श्राद्ध, जानें श्राद्ध की सभी तिथियां
Anuradha Pandeyपं दिवाकर त्रिपाठी पूर्वांचली,नई दिल्लीMon, 12 Sep 2022 12:17 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

अश्विनी मास में 15 दिन श्राद्ध के लिए माने गए हैं। पूर्णिमा से लेकर अमावस्या तक का समय पितरों को याद करने के लिए मनाया गया है। सबसे पहला श्राद्ध पूर्णिमा से शुरू होता है। इस दिन पहला श्राद्ध कहा जाता है, जिन पितरों का देहांत पूर्णिमा के दिन हुआ हो, उनका श्राद्ध पूर्णिमा तिथि के दिन किया जाता है।  इन 15 दिनों में सभी अपने पितरों का उनकी निश्चित तिथि पर तर्पण, श्राद्ध करते हैं। ऐसा करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद देकर प्रस्थान करते हैं। अमावस्या के दिन पितरों को विदा दी जाती है।  11 सितम्बर को सूर्योदय के साथ हो आश्विन कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि लग रही है अत:  पितृ पक्ष का आरम्भ 11 सितम्बर को हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें:Pitru Paksha dates: जानें कब है प्रतिपदा और द्वितीया का श्राद्ध

परंतु पूर्णिमा का श्राद्ध कर्म भाद्र पद शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को ही किया जाता है जो 10 सितंबर दिन शनिवार को ही है। इसलिए महालय का आरम्भ 10 सितंबर शनिवार से ही हो जाएगा। जिस तिथि में पितर देव दिवंगत हुए होते है उसी तिथि पर पितृपक्ष में तिथियों के अनुसार श्राद्ध कर्म एवं तर्पण किया जाना शास्त्र सम्मत है। संतान की दीर्घायु एवं कुशलता की कामना से किया जाने वाला परम पुनीत जियुतिया ( जियुतपुत्रिका ) का व्रत पूजन अष्टमी श्राद्ध के दिन किया जाता है, इसलिए जितिया का व्रत रविवार 18 सितंबर 2022 को रखा जाएगा और इसका पारण सोमवार 19 सितंबर 2022 को किया जाएगा. जबकि सोमवार 19 सितंबर की सुबह 6.10 पर सूर्योदय के बाद माताएं व्रत का पारण कर सकती है इस प्रकार 11 सितम्बर से शुरू हो रहे पितृ पक्ष, 25 सितंबर को समाप्त होंगे। 

★पूर्णिमा का श्राद्ध एवं तर्पण 10 सितंबर दिन शनिवार 
★प्रतिपदा का श्राद्ध एवं तर्पण 11 सितंबर दिन रविवार 
★द्वितीया का श्राद्ध एवं तर्पण12 सितम्बर दिन सोमवार 
★तृतीया का श्राद्ध एवं तर्पण 13 सितंबर दिन मंगलवार
★चतुर्थी का श्राद्ध एवं तर्पण 14 सितंबर दिन बुधवार 
★पंचमी का श्राद्ध एवं तर्पण 15 सितंबर दिन गुरुवार
★षष्ठी का श्राद्ध एवं तर्पण 16 सितंबर दिन शुक्रवार 
★सप्तमी का श्राद्ध एवं तर्पण 17 सितंबर दिन शनिवार
★अष्टमी का श्राद्ध एवं तर्पण 18 सितंबर दिन रविवार 
★नवमी का श्राद्ध एवं तर्पण 19 सितंबर दिन सोमवार 
★दशमी का श्राद्ध एवं तर्पण 20 सितंबर दिन मंगलवार 
★एकादशी का श्राद्ध तर्पण 21 सितंबर दिन बुधवार 
★द्वादशी का श्राद्ध एवं तर्पण 22 सितंबर दिन गुरुवार
★त्रयोदशी का श्राद्ध एवं तर्पण 23 सितंबर दिन शुक्रवार 
★चतुर्दशी का श्राद्ध एवं तर्पण 24 सितंबर दिन शनिवार
★अमावस्या का श्राद्ध एवं तर्पण 25 सितंबर दिन रविवार

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें