पन्ना के साथ पहना मोती बन सकता है धन-हानि कारण, भूलकर भी एक साथ न पहनें ये रत्न
कुंडली में ग्रहों की स्थिति के आधार पर धारण किए जाते हैं। लेकिन कुछ रत्न इतने शक्तिशाली होते हैं कि उन्हें एक साथ पहनने से परेशानियां और बढ़ जाती है।
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार रत्न धारण करने से ग्रहों का अशुभ प्रभाव कम हो जाता है। हर ग्रह से संबंधित एक रत्न है। कुंडली में ग्रहों की स्थिति के आधार पर धारण किए जाते हैं। लेकिन कुछ रत्न इतने शक्तिशाली होते हैं कि उन्हें एक साथ पहनने से परेशानियां और बढ़ जाती है और उस व्यक्ति को बहुत कठिनाईयों से होकर गुजरना पड़ता है। आइये जानते हैं किन रत्नों को एक साथ नहीं पहनना चाहिए।
पुखराज, मूंगा और मोती के साथ पन्ना न पहनें-
यदि कोई व्यक्ति ने पन्ना रत्न पहन रखा है तो उसे पुखराज, मूंगा और मोती रत्न नहीं पहनना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पन्ना बुध ग्रह का रत्न है और इस रत्न को पहनने से बुध ग्रह का अशुभ प्रभाव कम हो जाता हैं। लेकिन पुखराज, मूंगा और मोती के साथ पन्ना रत्न पहनने से धन-हानि होती है।
माणिक्य, मूंगा और पुखराज के लहसुनिया न पहनें-
यदि किसी व्यक्ति ने लहसुनिया रत्न पहन रखा है तो उसे इसके साथ माणिक्य, मूंगा और पुखराज रत्न नहीं पहनना चाहिए। लहसुनिया के साथ इन रत्नों को पहनने से जीवन में बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
माणिक्य, मूंगा, मोती और पुखराज के साथ नीलम न पहनें-
यदि किसी व्यक्ति ने नीलम रत्न पहन रखा है तो उसे इसके साथ माणिक्य, मूंगा, मोती और पुखराज रत्न नहीं पहनना चाहिए। ऐसा करने से विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।
हीरा, पन्ना, नीलम, गोमेद और लहसुनिया के साथ मोती न पहनें-
यदि किसी व्यक्ति से मोती पहन रखा है तो उसे इसके साथ हीरा, पन्ना,गोमेद, नीलम और लहसुनिया रत्न नहीं पहनना चाहिए। चंद्रमा के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए ज्योतिषी मोती पहनने की सलाह देते हैं। लेकिन यदि कोई व्यक्ति मोती के साथ इन रत्नों को पहन लेता है तो यह रत्न एक साथ मिलकर मानसिक तनाव उत्पन्न कर सकते हैं।
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।