ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Astrologypartial solar eclipse 2018 third and last solar eclipse of 2018 on 11 august read here this week vrat and festival

11 अगस्त को लगेगा सूर्य ग्रहण, 9 अगस्त को है प्रदोष व्रत, पढ़ें सप्ताह के व्रत और त्योहार

इस साल साल का अंतिम और तीसरा सूर्य ग्रहण 11 अगस्त को होगा। इसी दिन श्नैश्चरी अमावस्या, हरियाली अमावस्या भी है। यहां पढ़ें इस सप्ताह के सभी व्रत और त्योहार:  खंडग्रास सूर्यग्रहण  7 अगस्त...

11 अगस्त को लगेगा सूर्य ग्रहण, 9 अगस्त को है प्रदोष व्रत, पढ़ें सप्ताह के व्रत और त्योहार
पं. वेणीमाधव गोस्वामी,नई दिल्ली Tue, 07 Aug 2018 12:52 PM
ऐप पर पढ़ें

इस साल साल का अंतिम और तीसरा सूर्य ग्रहण 11 अगस्त को होगा। इसी दिन श्नैश्चरी अमावस्या, हरियाली अमावस्या भी है। यहां पढ़ें इस सप्ताह के सभी व्रत और त्योहार:  खंडग्रास सूर्यग्रहण 
7 अगस्त (मंगलवार).

भौम व्रत। कमिका एकादशी व्रत स्मार्तों का। गौरी दुर्गा पूजा। संकटमोचन हनुमद् दर्शन। श्री दुर्गा जी की यात्रा एवं दर्शन काशी में। अवम् (एकादशी तिथि क्षय)। 

8 अगस्त (बुधवार).

कमिका एकादशी व्रत वैष्णवों का।.

9 अगस्त (गुरुवार).

मास शिवरात्रि व्रत। प्रदोष व्रत।.

10 अगस्त (शुक्रवार).

भद्रा समाप्त प्रात: 8 बज कर 58 मिनट पर।.

11 अगस्त (शनिवार).

स्नान-दान-श्राद्धादि की श्नैश्चरी अमावस्या। हरियाली अमावस्या। खंडग्रास सूर्यग्रहण (भारत में अदृश्य)।

12 अगस्त (रविवार).

इष्टि। शृंगार (सिंघारा)।.

13 अगस्त (सोमवार).

श्रावण सोमवार व्रत। हरि तृतीया (हरियाली तीज)। मधुश्रवा तृतीया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें