ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ धर्मPapmochani Ekadashi, शनिवार और खरमास, मीन, मकर, कुंभ धनु राशि वाले करें ये काम

Papmochani Ekadashi, शनिवार और खरमास, मीन, मकर, कुंभ धनु राशि वाले करें ये काम

कल पाप मोचिनी एकादशी है। इस एकादशी के दिन शनिवार होने के कारण इस एकादशी का महत्व और भी अधिक बढ़ रहा है। इसके अलावा सूर्य का मीन राशि में जाना और खरमास भी इस दिन के दान पुण्य के महत्व को और भी अधिक बढ़

Papmochani Ekadashi, शनिवार और खरमास, मीन, मकर, कुंभ धनु राशि वाले करें ये काम
Anuradha Pandeyलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 18 Mar 2023 05:35 AM
ऐप पर पढ़ें

आज पाप मोचिनी एकादशी है। इस एकादशी के दिन शनिवार होने के कारण इस एकादशी का महत्व और भी अधिक बढ़ रहा है। इसके अलावा सूर्य का मीन राशि में जाना और खरमास भी इस दिन के दान पुण्य के महत्व को और भी अधिक बढ़ रहे हैं। एकादशी व्रत 18 मार्च को शुरू होगा और इसका पारण 19 मार्च को सुबह 6 से 9 बजे किया जाएगा। वहीं शनिवार के दिन शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैया से पीड़ित लोग शनि के विभिन्न उपाय कर सकते हैं।  इस दिन विष्णु भगवान के साथ शनि देव के मंत्र का जाप करना अच्छा रहेगा। विष्णु जी के मंत्र ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र और शनि भगवान के लिए ओम शनि शनिश्चराय नमः का जाप करें। 

यह दिन शनिदोष कम करने के लिए भी बहुत खास है। इस दिन शनि से पीड़ित जातकों को शनिवार के दिन शनि देव का तेल से अभिषेक करना चाहिए। शनि देव को नीले फूल चढ़ाएं,  काले तिल के साथ कील, काला कपड़ा आदि भी अर्पित कर सकते हैं। शनिवार को हनुमान जी के सामने दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए।

एकादशी तिथि पूर्ण- 18 मार्च शाम 4.16 बजे तक

व्रत का पारण- 19 मार्च सुबह 6.22 से 8.50 बजे तक।