ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyPanchang 2019 aaj ka panchang panchang today 18 April 2019

Panchang 2019: आज है दमनक चतुर्दशी, पढ़ें आज का राहुकाल और शुभ मुहूर्त

आज है दमनक चतुर्दशी। सूर्य उत्तरायण। सूर्य उत्तर गोल। वसंत ऋतु। मध्याह्न 1.30 बजे से सायं 3 बजे तक राहुकालम्।.आज आप अगर कोई वाहन, घर या कोई नया काम करने की शुरुआत करना चाहते हैं तो यहां पढ़ें आज...

Panchang 2019: आज है दमनक चतुर्दशी, पढ़ें आज का राहुकाल और शुभ मुहूर्त
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 18 Apr 2019 08:39 AM
ऐप पर पढ़ें

आज है दमनक चतुर्दशी। सूर्य उत्तरायण। सूर्य उत्तर गोल। वसंत ऋतु। मध्याह्न 1.30 बजे से सायं 3 बजे तक राहुकालम्।.आज आप अगर कोई वाहन, घर या कोई नया काम करने की शुरुआत करना चाहते हैं तो यहां पढ़ें आज का राहुकाल और शुभ मुहूर्त। आज राहुकाल दोपहर 13:59 से 15:35 तक रहेगा। वहीं आज अभीजित मुहूर्त सुबह 11:40 से 12:20 तक है।

18 अप्रैल, गुरुवार, 28 चैत्र (सौर) शक 1941, 05 वैशाख मास प्रविष्टे 2076, 12 शाबान सन् हिजरी 1440, चैत्र शुक्ल चतुर्दशी सायं 7.27 बजे तक उपरांत पूर्णिमा हस्त नक्षत्र रात्रि 9.25 बजे तक तदनंतर चित्रा नक्षत्र, व्याघात योग मध्याह्न 2.57 बजे तक पश्चात हर्षण योग, गर करण, चंद्रमा कन्या राशि में (दिन-रात)। 

पं. वेणीमाधव गोस्वामी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें