ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyPanchang 2 December 2021 Today is Monthly Shivratri and Pradosh Vrat Astrology in Hindi

पंचांग 2 दिसंबर 2021 : आज है मासिक शिवरात्रि और प्रदोष व्रत

आज मासिक शिवरात्रि व्रत और प्रदोष व्रत है। आज राहुकाल का समय मध्याह्न 1.30 बजे से अपराह्न 3 बजे तक रहेगा।  सूर्य दक्षिणायन। सूर्य दक्षिण गोल। हेमंत ऋतु। 2 दिसंबर, गुरुवार, 11 मार्गशीर्ष...

पंचांग 2 दिसंबर 2021 : आज है मासिक शिवरात्रि और प्रदोष व्रत
पं. वेणीमाधव गोस्वामी,नई दिल्लीThu, 02 Dec 2021 08:40 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

आज मासिक शिवरात्रि व्रत और प्रदोष व्रत है। आज राहुकाल का समय मध्याह्न 1.30 बजे से अपराह्न 3 बजे तक रहेगा। 

सूर्य दक्षिणायन। सूर्य दक्षिण गोल। हेमंत ऋतु। 2 दिसंबर, गुरुवार, 11 मार्गशीर्ष (सौर) शक 1943, 17 मार्गशीर्ष मास प्रविष्टे 2078, 26 रबी उस्सानी सन् हिजरी 1443, मार्गशीर्ष कृष्ण त्रयोदशी रात्रि 8.27 बजे तक उपरांत चतुर्दशी, स्वाति नक्षत्र सायं 4.27 बजे तक तदनंतर विशाखा नक्षत्र, शोभन योग सायं 4.59 बजे तक पश्चात् अतिगंड योग, गर करण, चंद्रमा तुला राशि में (दिन-रात)।

अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11 बजकर 50 मिनट से 12 बजकर 31 मिनट तक। विजय मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 55 मिनट से 2 बजकर 37 मिनट तक रहेगा। निशीथ काल मध्य रात्रि 11 बजकर 44 मिनट से 12 बजकर 38 मिनट तक। गोधूलि बेला शाम 5 बजकर 13 मिनट से 5 बजकर 37 मिनट तक। अमृत काल सुबह 8 बजकर 31 मिनट से 9 बजकर 58 मिनट तक। ब्रह्म मुहूर्त अगले दिन सुबह 5 बजकर 9 मिनट से 6 बजकर 3 मिनट तक।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें