ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyPalmistry These foot sign make people financially lucky they get success at every aspects of life

Palmistry: पैरों के ये निशान जातक को बनाते हैं भाग्यशाली, होते हैं अकूत धन-संपत्ति के मालिक

Palmistry: जिस तरह हथेलियों पर मौजूद रेखाएं जातक के भविष्य के शुभ-अशुभ घटनाओं का संकेत देती हैं, उसी तरह से व्यक्ति के पैरों के रंग, बनावट और आकार के जातक के बारे में बहुत कुछ बताते हैं।

Palmistry: पैरों के ये निशान जातक को बनाते हैं भाग्यशाली, होते हैं अकूत धन-संपत्ति के मालिक
Arti Tripathiलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 14 Nov 2023 08:51 PM
ऐप पर पढ़ें

Leg Palmistry: हस्त रेखा शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति की हथेलियों के जरिए उसके भविष्य के बारे में कई महत्वपूर्ण चीजों का अनुमान लगाया जा सकता है। हथेलियों की रेखाओं के साथ व्यक्ति के पैरों की बनावट, रंग, आकार और पैरों के तलवे पर मौजूद निशान और रेखाओं के माध्यम से भी जातक के भविष्य के बारे में कई सारी बातों का पता लगाया जा सकता है। आइए जानते हैं पैरों पर मौजूद आकार, चिन्ह, बनावट और रंग आपके भविष्य के बारे में क्या बताते हैं?

सुख-समृद्धि का संकेत:  मान्यता है कि जिन लोगों के पैरों के तलवे गुलाबी रंग के होते हैं, ऐसे जातक बहुत भाग्यशाली होते हैं। इन लोगों का जीवन सुख-सुविधाओं में व्यतीत होता है और जीवन में कभी भी किसी चीज की कमी नही होता है। ऐसे व्यक्ति को जीवन के हर क्षेत्र में अपार सफलता मिलती है।

पैरों के लकी साइन: हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के पैरों पर कलश, कमल, शंख, भौंरा, सूर्य, चंद्रमा, ध्वजा, गदा, बाण, धनुष या रथ जैसे चिन्ह मौजूद होते हैं। ऐसे जातक का जीवन के हर मोड़ में भाग्य साथ देता है।

पैरों की एड़िया: कहा जाता है कि अगर किसी व्यक्ति की एड़ी गोलाकार, नरम और सुंदर हो, तो ऐसे व्यक्ति जीवन धन और ऐश्वर्य से भरपूर होता है और जातक को कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है।

पैरों के तलवे देते हैं खास संकेत: मान्यता है कि चलते समय जिस स्त्री के पैर के तलवे भूमि पर अच्छी तरह से स्पर्श करते हैं। पैर मुलायम और लाल आभायुक्त होते हैं। ऐसी स्त्रियां बहुत धनवान होती हैं और इन्हें जीवन में कभी भी किसी चीज की कमी नहीं होती है।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें