ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyPalmistry Shubh Yog These Shubh Yog on palm makes people financially wealthy they get success in every aspect of life Astrology in Hindi

Palmistry: हथेलियों ये निशान राजयोग का देते हैं संकेत, होते हैं अकूत धन-संपदा के मालिक

Palmistry Shubh Yog: हथेलियों पर कई ऐसे चिन्ह और रेखाएं मौजूद होते हैं, जो जातक के जीवन में अकूत धन-संपत्ति का संकेत देते हैं। हथेलियों पर इन शुभ योग से व्यक्ति को कभी भी धन की कमी नहीं होती है।

Palmistry: हथेलियों ये निशान राजयोग का देते हैं संकेत, होते हैं अकूत धन-संपदा के मालिक
Arti Tripathiलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 10 Oct 2023 10:59 PM
ऐप पर पढ़ें

Palmistry: हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, जातक की हथेलियों पर रेखाओं के मिलने से कई शुभ योग बनते हैं। यह व्यक्ति के जीवन में धन, ऐश्वर्य और सुख-समृद्धि का प्रतीक माने जाते हैं। मान्यता है कि व्यक्ति के हाथों पर कई ऐसी विशेष रेखाएं और चिन्ह पाएं जाते हैं, जिससे व्यक्ति के धन-संपन्न जीवन का अनुमान लगाया जाता है। ऐसे लोगों को जीवन में कभी भी धन की तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है और जीवन सुख-सुविधाओं में व्यतीत होते हैं। चलिए हथेली के उन निशानों के बारे में जानते हैं, जो जातक के खुशहाल जीवन की ओर इशारा करते हैं।

मणिबंध रेखा: जिन लोगों की हथेली में मणिबंध से शनि रेखा मध्यमा उंगली तक जाए और अनामिका उंगली के नीचे पुण्य रेखा मौजूद हो। मान्यता है कि ऐसे व्यक्ति अपार धन-संपदा के मालिक होते हैं और इन पर शनिदेव की विशेष कृपा होती है। जीवन के सभी मुसीबतों से इन्हें आसानी से छुटकारा मिल जाता है।

हथेलियों के शुभ निशान: हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक, जिन लोगों की हथेली के बीच वाले हिस्से पर बाण, रथ, वक्र, कमल और ध्वजा के चिन्ह बनते हैं, ऐसे व्यक्ति को जीवन में खूब सफलता मिलती है। इन्हें जीवन में कभी भी धन की तंगी का कभी सामना नहीं करना पड़ता है और आर्थिक मामलों में ऐसे लोग बहुत भाग्यशाली होते हैं।

अंगूठे के शुभ चिन्ह: मान्यता है कि जिन व्यक्ति के अंगूठे पर मछली, वीणा या सरोवर के निशान होते हैं। ऐसे जातक बहुत भाग्यशाली माने जाते हैं। इन्हें व्यापार में खूब लाभ होता है। धन-दौलत में वृद्धि के योग बनते हैं। ऐसे लोगों को समाज में खूब मान-सम्मान मिलता है। ऐसे जातक को करियर में खूब सफलता मिलती है।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें