ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Astrology on this date Ashtami and Navami celebrate know about kanya pujan Muhurat

नवरात्रि 2018: आज है अष्टमी और नवमी, ये है कन्या पूजन का सही समय

चैत्र नवरात्रि में इस बार अष्टमी और नवमी तिथि एक ही दिन मनाई जा रही है।...

Anuradhaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Sun, 25 Mar 2018 09:44 AM

नवरात्रि 2018: आज है अष्टमी और नवमी, ये है कन्या पूजन का सही समय

नवरात्रि 2018: आज है अष्टमी और नवमी, ये है कन्या पूजन का सही समय1 / 2

चैत्र नवरात्रि में इस बार अष्टमी और नवमी तिथि एक ही दिन मनाई जा रही है। इसलिए एक ही दिन कन्या पूजन होगा। दरअसल ज्योतिषियों की मानें तो अष्टमी तिथि 24 मार्च को सुबह 10 बजकर 15 मिनट से शुरू हो हो गई और 25 मार्च रविवार को सुबह 8 बजकर 15 मिनट तक रहेगी। वहीं नवमी तिथि अगले दिन 26 मार्च को सूर्य उदय से पहले ही समाप्त हो जाएगी। इसलिए अष्टमी और नवमी का पूजन रविवार को ही किया जाएगा। अष्टमी और नवमी पूजन इसी के अनुसार किया जाएगा। आगे पढ़ें किस समय करें कन्या पूजन

नवरात्रि की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

इस तारीख को होगा अष्टमी और नवमी का पूजन, दोनों एक ही दिन

इस तारीख को होगा अष्टमी और नवमी का पूजन, दोनों एक ही दिन2 / 2

चैत्र नवरात्रि के नवमी को ही भगवान राम का जन्म हुआ था। इस दिन कन्याओं का पूजन किया जाता है। कहते हैं कि नौ कन्याओं को जिनमें 2 साल से लेकर 10 साल की कन्याओं को बैठाया जाता है। नवमी में कन्या पूजन 25 मार्च को सुबह 8 बजकर 15 मिनट के बाद ही किया जाएगा। कन्याओं की विधिवत पूजा करनी चाहिए और फिर उन्हें क्षिणा दे कर और उनके पैर छू कर विदा करना चाहिए।

Ram Navami 2018: जानें राम नवमी की डेट, पूजा मुहूर्त और महत्व