ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Astrologyoffer these things to maa kaalratri navratri 2018

VIDEO: नवरात्रि के सातवें दिन की जाती है मां कालरात्रि की पूजा, राशि अनुसार मां को अर्पण करें ये चीजें

कालरात्रि की पूजा की जाती है। एक स्त्री अपने पति की लंबी आयु पाने के लिए कालरात्रि की पूजा करती है। देवी दुर्गा ने असुर रक्तबीज का वध करने के लिए कालरात्रि को अपने तेज से उत्पन्न किया...

Meenakshiनई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान Sat, 24 Mar 2018 06:34 AM

नवरात्रि के सातवें दिन की जाती है मां कालरात्रि की पूजा

नवरात्रि के सातवें दिन की जाती है मां कालरात्रि की पूजा1 / 2

कालरात्रि की पूजा की जाती है। एक स्त्री अपने पति की लंबी आयु पाने के लिए कालरात्रि की पूजा करती है। देवी दुर्गा ने असुर रक्तबीज का वध करने के लिए कालरात्रि को अपने तेज से उत्पन्न किया था। कालरात्रि के शरीर का रंग काला है। बाल बिखरे हुए है और गले में नरमुंड की माला है। मां कालरात्रि का स्वरूप काला है, लेकिन यह सदैव शुभ फल देने वाली हैं। इनके चार हाथ है एक हाथ में लोहे की कटार और एक हाथ में लोहे का गोला है।  वहीं दो हाथों से वे वर मुद्रा और अवय मुद्रा का वर्दान दे रही है। 

राशि अनुसार करें उपाय मिलेगा पूरा फल

देखें वीडियो


 

राशि अनुसार करें उपाय मिलेगा पूरा फल

राशि अनुसार करें उपाय मिलेगा पूरा फल2 / 2

राशि अनुसार करें उपाय मिलेगा पूरा फल

मेष राशि वाले लाल रंग का फूल मां को चढ़ाएं।

वृष राशि वाले पीले रंग का फूल माता को चढ़ाएं।

मिथुन राशि वाले हरी मिठाई और हरे फूल बांटे।

कर्क राशि वाले मखाने व मिश्री का मां को भोग लगाएं।

सिंह राशि वाले आम या पीले रंग की चुनरी अर्पण करें।

कन्या राशि वाले नाशपति व केले का भोग लगाएं

तुला राशि वाले पंच मेवे का भोग लगाएं व बांटे।

वृश्चिक राशि वाले अनार को भोग लगाएं व बांटे।

धनु राशि वाले अंगूर व संतरे का भोग लगाएं व बांटे।

मकर राशि वाले काले अंगूर व किशमिश का भोग लगाएं।

कुंभ राशि वाले मखाने व सिंघाड़े का मां को भोग लगाएं।

मीन राशि वाले संतरे और रसबैरी का भोग लगाएं।

इसके साथ ही मांको काली चुनरी और नींबू की माला अर्पण करें। साथ में नारियल तोड़कर सबको बांटे। 

नवरात्रि 2018: सातवें दिन होती है मां कालरात्रि की पूजा, ये है पूजा का बीज मंत्र