ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyNirjala Ekadashi 2022 Katha Nirjala Ekadashi fast is incomplete without this story Lord Vishnu will be pleased Astrology in Hindi

Nirjala Ekadashi 2022 Katha: इस कथा के बिना अधूरा माना गया है निर्जला एकादशी व्रत, भगवान विष्णु होंगे प्रसन्न

Nirjala Ekadashi 2022 Vrat Katha: निर्जला एकादशी के दिन व्रत कथा को सुनना या पढ़ना अति उत्तम माना जाता है। मान्यता है कि व्रत के बिना एकादशी पूजा अधूरी मानी जाती है। यहां पढ़ें व्रत कथा-

Nirjala Ekadashi 2022 Katha: इस कथा के बिना अधूरा माना गया है निर्जला एकादशी व्रत, भगवान विष्णु होंगे प्रसन्न
Saumya Tiwariलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 10 Jun 2022 12:24 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Nirjala Ekadashi Vrat Katha in Hindi, Nirjala Ekadashi Vrat Story : निर्जला एकादशी का व्रत 10 और 11 जून दोनों दिन रखा जा सकेगा। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, दोनों दिन एकादशी पहुंच रही है। हालांकि 11 जून को उदयातिथि में एकादशी व्रत उत्तम माना जा रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी और भीमसेनी एकादशी कहा जाता है। इस बार ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी 10 जून को सुबह 07 बजकर 25 मिनट पर प्रारंभ होगी, जो कि 11 जून को सुबह सुबह 05 बजकर 45 मिनट तक रहेगी। 

निर्जला एकादशी महत्व-

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित मानी गई है। इस दिन भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करनी चाहिए। मान्यता है कि निर्जला एकादशी व्रत करने से सभी एकादशियों का पुण्य प्राप्त हो जाता है। इस दिन व्रत कथा का भी विशेष महत्व है। व्रत कथा सुनने या पढ़ने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

निर्जला एकादशी व्रत कल या परसों, जानें डेट, शुभ मुहूर्त, महत्व, पूजन सामग्री व पूजा विधि

निर्जला एकादशी व्रत कथा-

प्राचीन काल की बात है एक बार भीम ने वेद व्यास जी से कहा कि उनकी माता और सभी भाई एकादशी व्रत रखने का सुझाव देते हैं, लेकिन उनके लिए कहां संभव है कि वह पूजा-पाठ कर सकें, व्रत में भूखा भी नहीं रह सकते।

इस पर वेदव्यास जी ने कहा कि भीम, अगर तुम नरक और स्वर्ग लोक के बारे में जानते हो, तो हर माह को आने वाली एकादश के दिन अन्न मत ग्रहण करो। तब भीम ने कहा कि पूरे वर्ष में कोई एक व्रत नहीं रहा जा सकता है क्या? हर माह व्रत करना संभव नहीं है क्योंकि उन्हें भूख बहुत लगती है।

भीम ने वेदव्यास जी से निवेदन किया कोई ऐसा व्रत हो, जो पूरे एक साल में एक ही दिन रहना हो और उससे स्वर्ग की प्राप्ति हो जाए।  तब व्यास जी ने भीम को ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी के बारे में बताया। निर्जला एकादशी व्रत में अन्न व जल ग्रहण करने की मनाही होती है। द्वादशी को सूर्योदय के बाद स्नान करके ब्राह्मणों को दान देना चाहिए और भोजन कराना चाहिए फिर स्वयं व्रत पारण करना चाहिए। इस व्रत को करने व्यक्ति को मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है।

वेद व्यास जी की बातों को सुनने के बाद भीमसेन निर्जला एकादशी व्रत के लिए राजी हो गए। उन्होंने निर्जला एकादशी व्रत किया। इसलिए इसे भीमसेनी एकादशी या पांडव एकादशी कहा जाने लगा।