ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyNavratri Ashtami 2022 Maha Ashtami of Navratri on 3 October Know here Hawan Pujan Shubh Muhurat

Navratri Ashtami 2022 Muhurat: नवरात्रि की अष्टमी आज, इस समय तक कर लें हवन पूजन व जानें दिन के सभी शुभ मुहूर्त

Navratri Ashtami 2022, Maa MahaGauri Pujan: नवरात्रि के आठवें दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा की जाती है। जानें इस दिन के सभी शुभ मुहूर्त व हवन पूजन का समय-

Navratri Ashtami 2022 Muhurat: नवरात्रि की अष्टमी आज, इस समय तक कर लें हवन पूजन व जानें दिन के सभी शुभ मुहूर्त
Saumya Tiwariलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 03 Oct 2022 07:59 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Shardiya Navratri 2022, Maha Ashtami Shubh Muhurat: देशभर में नवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनायाजाता है। नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। इस साल शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर, सोमवार से शुरू होकर 4 अक्टूबर, मंगलवार तक रहेंगे। नवरात्रि की महाष्टमी इस साल 3 अक्टूबर को मनाई जाएगी। महानवमी 4 अक्टूबर को है। नवरात्रि की अष्टमी व नवमी तिथि का विशेष महत्व होता है। इन दोनों तिथियों में हवन पूजन के साथ कन्या पूजन किया जाता है।

महाष्टमी का महत्व-

शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि को महाष्टमी के नाम से जानते हैं। नवरात्रि के आठवें दिन यानी अष्टमी तिथि को मां महागौरी की पूजा की जाती है। इस दिन कन्या पूजन भी किया जाता है।

इसे भी पढ़ें: महाष्टमी सोमवार को, अपनों को ये खास SMS भेजकर दें बधाई, कहें- 'हैप्पी महाष्टमी'

नवरात्रि की अष्टमी तिथि कब तक-

नवरात्रि की अष्टमी तिथि 02 अक्टूबर को शाम 06 बजकर 47 मिनट से शुरू होकर 03 अक्टूबर को शाम 04 बजकर 37 मिनट तक रहेगी।

अष्टमी तिथि पर कब तक कर लें हवन पूजन

हिंदू पंचांग के अनुसार, अष्टमी तिथि पर हवन पूजन का सबसे सर्वोत्तम मुहूर्त सुबह 10 बजकर 41 मिनट से दोपहर 12 बजकर 10 मिनट तक रहेगा।

इसे भी पढ़ें: अगर आप अष्टमी को करने वाले हैं कन्या पूजन, तो यहां जान लें सभी शुभ मुहूर्त

महाष्टमी के शुभ मुहूर्त-

ब्रह्म मुहूर्त- 04:38 ए एम से 05:26 ए एम।
अभिजित मुहूर्त- 11:46 ए एम से 12:34 पी एम।
विजय मुहूर्त- 02:08 पी एम से 02:56 पी एम।
गोधूलि मुहूर्त- 05:53 पी एम से 06:17 पी एम।
अमृत काल- 07:54 पी एम से 09:25 पी एम।
रवि योग- 12:25 ए एम, अक्टूबर 04 से 06:15 ए एम, अक्टूबर 04

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें