ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Astrologynavratri 7th day maa kalratri puja aarti lyrics in hindi Astrology in Hindi

Navratri 7th Day Aarti : नवरात्रि के सातवें दिन करें मां कालरात्रि की ये आरती

maa kalratri puja navratri 7th day : नवरात्रि के सातवें दिन मां के सप्तम स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा- अर्चना की जाती है। मां कालरात्रि का शरीर अंधकार की तरह काला है। मां के बाल लंबे और बिखरे हुए हैं।

Navratri 7th Day Aarti : नवरात्रि के सातवें दिन करें मां कालरात्रि की ये आरती
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 07 Apr 2022 03:52 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

नवरात्रि के सातवें दिन मां के सप्तम स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा- अर्चना की जाती है। मां कालरात्रि का शरीर अंधकार की तरह काला है। मां के बाल लंबे और बिखरे हुए हैं। मां के गले में माला है जो बिजली की तरह चमकते रहती है। मां कालरात्रि के चार हाथ हैं। मां के हाथों में खड्ग, लौह शस्त्र, वरमुद्रा और अभय मुद्रा है। 8 अप्रैल 2022 को मां कालरात्रि की विधि- विधान से पूजा की जाएगी। इस पावन दिन मां की ये आरती जरूर करें-

अंकराशि : 8 अप्रैल को इन तारीखों में जन्मे लोगों को मिलेगा भाग्य का पूरा साथ, होगा लाभ ही लाभ

मां कालरात्रि की आरती
कालरात्रि जय जय महाकाली
काल के मुंह से बचाने वाली
दुष्ट संहारिणी नाम तुम्हारा
महा चंडी तेरा अवतारा
पृथ्वी और आकाश पर सारा
महाकाली है तेरा पसारा
खंडा खप्पर रखने वाली
दुष्टों का लहू चखने वाली
कलकत्ता स्थान तुम्हारा
सब जगह देखूं तेरा नजारा
सभी देवता सब नर नारी
गावे स्तुति सभी तुम्हारी
रक्तदंता और अन्नपूर्णा
कृपा करे तो कोई भी दु:ख ना
ना कोई चिंता रहे ना बीमारी
ना कोई गम ना संकट भारी
उस पर कभी कष्ट ना आवे
महाकाली मां जिसे बचावे
तू भी 'भक्त' प्रेम से कह
कालरात्रि मां तेरी जय

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें