ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyNavratri 2020Special arrangements on Navratri in Mata Vaishno Devi temple

Navratri 2020: माता वैष्णो देवी मंदिर में नवरात्र पर विशेष प्रबंध

कोरोना संक्रमण के बीच में नवरात्र के मद्देनजर माता वैष्णो देवी मंदिर में विशेष इंतजाम किए गए हैं। पोनी, पिट्ठू और पालकी सेवा को फिर से शुरू किया है, हेलीकॉप्टर और बैटरी कार का परिचालन भी शुरू हो गया...

Navratri 2020: माता वैष्णो देवी मंदिर में नवरात्र पर विशेष प्रबंध
एजेंसी,कटरा (जम्मू-कश्मीर)Sat, 17 Oct 2020 11:59 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना संक्रमण के बीच में नवरात्र के मद्देनजर माता वैष्णो देवी मंदिर में विशेष इंतजाम किए गए हैं। पोनी, पिट्ठू और पालकी सेवा को फिर से शुरू किया है, हेलीकॉप्टर और बैटरी कार का परिचालन भी शुरू हो गया है।

मंदिर में प्रवेश करने के लिए बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के पास कोरोना संक्रमण की नेगेटिव रिपोर्ट होनी अनिवार्य है। साथ ही यहां भी कोविड-19 के टेस्ट की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। यह जानकारी श्री माता वैष्णो देवी मंदिर बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार ने दी।

बोर्ड के मुताबिक प्रतिदिन आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पांच हजार से बढ़ाकर सात हजार कर दी गई है। श्रद्धालुओं के लिए 'माता वैष्णो देवी' एप लॉन्च किया गया है, जिसके माध्यम से वे घर बैठे लाइव दर्शन का आनंद ले सकते हैं। तीर्थयात्रियों के लिए एंटीजन टेस्ट की सुविधा दी गई है और मास्क पहनना अनिवार्य है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें