ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyNavratri 2020shardiya navratri 2020 worshipping goddess durga according to zodiac sign can fulfill all your wishes

Navratri 2020: मां को प्रसन्न करना है तो नवरात्रि में राशि अनुसार करें देवी का पूजन

Shardiya Navratri 2020: अश्विन मास की नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि कहा जाता है। नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्र के इस त्योहार में देवी के नौ अवतारों की पूजा की जाती है। इस बार का शारदीय नवरात्रि...

Navratri 2020: मां को प्रसन्न करना है तो नवरात्रि में राशि अनुसार करें देवी का पूजन
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 10 Oct 2020 04:53 PM
ऐप पर पढ़ें

Shardiya Navratri 2020: अश्विन मास की नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि कहा जाता है। नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्र के इस त्योहार में देवी के नौ अवतारों की पूजा की जाती है। इस बार का शारदीय नवरात्रि आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि यानी 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं नवरात्रि में मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए राशि अनुसार उनके किस रूप की आराधना करने से लाभ मिलता है। 

मेष राशि-
मेष राशि वाले जातक 'मां मंगला देवी' की आराधना करें।

वृषभ राशि-
वृषभ राशि वाले जातक 'मां कात्यायनी' की आराधना करें।

मिथुन राशि-
मिथुन राशि वाले जातक 'मां दुर्गा' की आराधना करें। 

कर्क राशि-
कर्क राशि वाले जातक 'मां शिवाधात्री' की आराधना करें।

सिंह राशि-
सिंह राशि वाले जातक 'मां भद्रकाली' की आराधना करें।

कन्या राशि-
कन्या राशि वाले जातक 'मां जयंती' की आराधना करें।

तुला राशि-
तुला राशि वाले जातक मां के 'क्षमा रूप' की आराधना करें।

वृश्चिक राशि-
वृश्चिक राशि वाले जातक 'मां अम्बे' की आराधना करें।

धनु राशि-
धनु राशि वाले जातक 'मां दुर्गा' की आराधना करें।

मकर राशि-
मकर राशि वाले जातक मां के 'शक्ति रूप' की आराधना करें।

कुंभ राशि-
कुंभ राशि वाले जातक 'मां चामुण्डा' की आराधना करें।

मीन राशि-
मीन राशि वाले जातक 'मां तुलजा' की आराधना करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें