ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyNavratri 2019 Mata tapeshwari devi temple in kanpur

Navratri 2019: मां तपेश्वरी भर देंगी सूनी गोद, यहां मां सीता ने करवाया था लव-कुश का कर्णछेदन

नवरात्र पर बिरहाना रोड स्थित तपेश्वरी देवी मंदिर में भक्तों का अटूट विश्वास है, जो मंदिर में मां की पूजा-आराधना के बाद अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करती है। इतना ही नहीं यहा मान्यता है कि जिन...

Navratri 2019: मां तपेश्वरी भर देंगी सूनी गोद, यहां मां सीता ने करवाया था लव-कुश का कर्णछेदन
हिन्दुस्तान संवाद,कानपुर |Thu, 04 Apr 2019 10:25 AM
ऐप पर पढ़ें

नवरात्र पर बिरहाना रोड स्थित तपेश्वरी देवी मंदिर में भक्तों का अटूट विश्वास है, जो मंदिर में मां की पूजा-आराधना के बाद अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करती है। इतना ही नहीं यहा मान्यता है कि जिन महिलाओं की गोद सूनी होती हैं, वह यहां आकर हाजिरी लगाएं, तो उनकी मुराद मातारानी की कृपा से पूरी होती है। यहां पर दीप जलाकर अर्जी भी लगाई जाती है। 

मां सीता ने करवाया था लव-कुश का कर्णछेदन
पं. राम लखन ने जानकारी दी कि तपेश्वरी देवी के मंदिर परिसर में चार देवियों की मूर्तियां विराजमान हैं पर इन चारों में से सीता मां की मूर्ति कौन सी है यह कोई नहीं बता सकता है। आजतक यह रहस्य है। मान्यता है कि जिन माताओं को संतान नहीं होती है, यहां आने पर मां का आशीर्वाद मिलता है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें