ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Astrologynavaratri 2018 this is kalash sthapana subh muhurata this is the right way of kalash sthapana 2018

navaratri 2018: इस समय करें कलश स्थापना, यह है कलश स्थापना करने का सही तरीका

navaratri 2018: शारदीय नवरात्र की शुरुआत बुधवार को होगी। ज्योतिषियों का मानना है कि देवी आगमन नौका पर हो रहा है जो बहुत ही कल्याणकारी है। पहले दिन कलश स्थापना कर लोग नौ दिन तक देवी के व्रत का...

navaratri 2018: इस समय करें कलश स्थापना, यह है कलश स्थापना करने का सही तरीका
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 09 Oct 2018 06:32 PM
ऐप पर पढ़ें

navaratri 2018: शारदीय नवरात्र की शुरुआत बुधवार को होगी। ज्योतिषियों का मानना है कि देवी आगमन नौका पर हो रहा है जो बहुत ही कल्याणकारी है। पहले दिन कलश स्थापना कर लोग नौ दिन तक देवी के व्रत का संकल्प लेंगे

Navaratri 2018: यह है घट स्थापना का शुभ मुहूर्त, इस बार मुहूर्त सिर्फ एक घंटा दो मिनट का

बुधवार को नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 11:36 बजे से दोपहर 12:24 बजे तक है। लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद राहू काल लगने से 12 बजे तक ही कलश स्थापना करने का अभिजित मुहूर्त माना जा रहा है। उत्थान जयोतिष संस्थान के निदेशक पं. दिवाकर त्रिपाठी ‘पूर्वांचली' का कहना है कि सुबह 11:36 से दोहपर 12 बजे तक ही कलश स्थापना का सबसे अच्छा समय है। 

Happy Navratri 2018: नवरात्रि पर भेजें ये शुभकामना संदेश, SMS और फोटोज

पं. दिवाकर त्रिपाठी ‘पूर्वांचली' के अनुसार यह है कलश स्थापना का सही तरीका। कलश स्थापना के लिए मिट्टी, तांबे या सोने का पात्र लें। पूजा स्थल की अच्छी तरह से सफाई के बाद पहले गाय का गोबर रखें, फिर अक्षत और फूल रखकर कलश स्थापित करें। कलश में जल-पंच पल्लव डालें। कलश के चारों ओर गोबर लगाएं। कलश के ऊपर एक पात्र में अनाज रखें और फिर घी का दीपक जलाकर षोडशोपचार से देवी पूजन का संकल्प लें। इसके बाद पहले गणेश भगवान फिर इष्ट देव और फिर देवी की आराधना करें। देवी को मिष्ठान का भोग लगाएं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें