ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyNavaratri 2018 Aarti Durga do jai ambe gauri aarti read here full durga ji ki aarti

नवरात्रि 2018: ऐसे करें अंबे मां की आरती, पढ़ें पूरी आरती

नवरात्रि यानी मां के नौ रुपों की उपासना का पर्व। नवरात्र के नौ दिनों माता के नौ रूपों की उपासना की जाती है। सुबह-शाम माता रानी की आरती की जाती है।  आरती करते समय ध्यान रखें कि आरती के लिए दिए...

 नवरात्रि 2018: ऐसे करें अंबे मां की आरती, पढ़ें पूरी आरती
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 15 Oct 2018 08:35 AM
ऐप पर पढ़ें

नवरात्रि यानी मां के नौ रुपों की उपासना का पर्व। नवरात्र के नौ दिनों माता के नौ रूपों की उपासना की जाती है। सुबह-शाम माता रानी की आरती की जाती है।  आरती करते समय ध्यान रखें कि आरती के लिए दिए में एक, पांच, सात दीपक या फिर 11 बाती लगाएं। लेकिन क्या आपको पता है कि आरती करने के लिए किन पांच चीजों को अहम माना गया है, ये हैं: दीपक, गंगा जल, शंख, स्वच्छ कपड़े, आम या फिर पीपल के पत्ते, नत मस्तक होना, रोज सुबह शाम इसी अनुसार आरती करनी चाहिए।

Navratri 2018: नवरात्र के दौरान कभी ना करें ये गलतियां, मां दुर्गा हो जाएंगी नाराज

अम्बे तू है जगदम्बे काली

जय खप्पर वाली

तेरे ही गुण गाए भारती

हो मैय्या हम सब उतारे तेरी आरती

 
तेरे भक्तजनों पर माता पीड़ पड़ी है भारी

मैय्या पीड़ पड़ी है भारी

दानव दलपर टूट पड़ो माँ करके सिंह सवारी

करके सिंह सवारी

Navaratri 2018: आज से शुरू हो गए नवरात्र, ये है पूजा के लिए जरूरी सामग्री

 

सौ सौ सिंहो से भी बलशाली

है दस भुजाओं वाली

दुःखियों के दुखड़े निवारती

हो मैय्या हम सब उतारे तेरी आरती

 

मां बेटे का है इस जग में बड़ा ही निर्मल नाता

मैय्या बड़ा ही निर्मल नाता

पूत कपूत सुने है पर ना माता सुनी कुमाता

ना माता सुनी कुमाता

 

सब पे करुणा बरसाने वाली

अमृत बरसाने वाली

दुःखियों के दुखड़े निवारती

हो मैय्या हम सब उतारे तेरी आरती

 

नहीं मांगते धन और दौलत

ना चाँदी ना सोना

मैय्या ना चांदी ना सोना

हम तो मांगे तेरे मन में एक छोटा सा कोना

मैय्या एक छोटा सा कोना

 

सबकी बिगड़ी बनाने वाली

लाज़ बचाने वाली

सतियों के सत् को सवांरती

हो मैय्या हम सब उतारे तेरी आरती

 

अम्बे तू है जगदम्बे काली

जय खप्पर वाली

तेरे ही गुण गाये भारती

हो मैय्या हम सब उतारे तेरी आरती

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें