ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyNarak chaturdashi 2019Narak chaturdashi 2019 ke din ka panchang janein 26 october ka panchang aur Shubh muhurta aur Rahukaal

आज है नरक चतुर्दशी, जानें क्या है आज का पंचांग और राहुकाल का समय

पं. वेणीमाधव गोस्वामी के अनुसार, जानें क्या है नरक चतुर्दशी के दिन ग्रह-नक्षत्र और राहुकाल का समय- मास शिवरात्रि व्रत। श्री हनुमान जयंती। सूर्य दक्षिणायन। सूर्य दक्षिण गोल। हेमंत ऋतु। प्रात: 9 बजे...

आज है नरक चतुर्दशी, जानें क्या है आज का पंचांग और राहुकाल का समय
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 26 Oct 2019 08:59 AM
ऐप पर पढ़ें

पं. वेणीमाधव गोस्वामी के अनुसार, जानें क्या है नरक चतुर्दशी के दिन ग्रह-नक्षत्र और राहुकाल का समय-

मास शिवरात्रि व्रत। श्री हनुमान जयंती। सूर्य दक्षिणायन। सूर्य दक्षिण गोल। हेमंत ऋतु। प्रात: 9 बजे से 10.30 बजे तक राहु कालम्।

26 अक्तूबर, शनिवार-

4 कार्तिक (सौर) शक 1941, 11 कार्तिक मास प्रविष्टे 2076, 26 सफर सन् हिजरी 1441, कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी सायं 3.47 बजे तक उपरांत चतुर्दशी, उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र प्रात: 8.27 बजे तक तदनंतर हस्त नक्षत्र रात्रि 5.49 बजे तक तदनंतर चित्रा नक्षत्र, इंद्र योग प्रात: 6.03 बजे तक पश्चात वैधृति योग, रात्रि 2.05 बजे तक उपरांत विष्कुंभ योग, वणिज करण, चंद्रमा कन्या राशि में (दिन-रात)।

पं. वेणीमाधव गोस्वामी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें