ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Astrologymistake during puja chant this mantra

पूजा में हो जाएं गलतियां तो इस मंत्र के जाप से मांगे क्षमा

हर कोई धर्मानुसार अपने ईष्ट की पूजा करते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करते...

Meenakshiलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 25 Mar 2019 05:03 PM

पूजा में हो जाएं गलतियां तो इस मंत्र के जाप से मांगे क्षमा

 पूजा में हो जाएं गलतियां तो इस मंत्र के जाप से मांगे क्षमा 1 / 2

हर कोई धर्मानुसार अपने ईष्ट की पूजा करते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। इसी तरह हिन्दू धर्म में भगवान की पूजा में हवन या मंत्रो का जाप किया जाता है जिनका कभी हम गलत उच्चारण कर लेते हैं और हमारे जीवन में कष्ट होने लगता है। 

आज हम आपको ऐसे मंत्र के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके जाप से आपकी गलतियां सुधर जाएंगी:

अपराधसहस्त्राणि क्रियन्तेऽहर्निशं मया। दासोऽयमिति मां मत्वा क्षमस्व परमेश्वर।।

गतं पापं गतं दु:खं गतं दारिद्रय मेव च। आगता: सुख-संपत्ति पुण्योऽहं तव दर्शनात्।।

पूजा में हो जाएं गलतियां तो इस मंत्र के जाप से मांगे क्षमा

 पूजा में हो जाएं गलतियां तो इस मंत्र के जाप से मांगे क्षमा 2 / 2

इसका अर्थ है

इस मंत्र को जब आप बोलते हैं तो आप भगवान से कहते हैं कि हे परमेश्वर। मुझसे कई गलतियां हुई हैं। ये मेरा दास है- ऐसा समझकर मेरे इन अपराधों को आप माफ कर दें। आपके दर्शन से मेरे पापों और दुखों का नाश हो, गरीबी दूर हो और मुझ सुख और संपत्ति प्राप्त हो। ऐसा वरदान मुझे दें।

आप इस मंत्र को किसी भी पूजा के बाद बोल सकते हैं और भगवान से अपने पापाओं और अपराधों की क्षमा मांग सकते हैं।