mars will transit in virgo from august 18 to october 3 these 3 zodiac signs including aries will be lucky - Astrology in Hindi 18 अगस्त से 3 अक्टूबर तक मंगल करेंगे कन्या राशि में गोचर, मेष सहित इन 3 राशियों का होगा भाग्योदय, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़mars will transit in virgo from august 18 to october 3 these 3 zodiac signs including aries will be lucky - Astrology in Hindi

18 अगस्त से 3 अक्टूबर तक मंगल करेंगे कन्या राशि में गोचर, मेष सहित इन 3 राशियों का होगा भाग्योदय

राशि परिवर्तन के प्रभाव से कई राशियों के जातकों की किस्मत अर्स से फर्श और फर्श से अर्श पर आ जाती है। जब बात साहस और ऊर्जा के कारक मंगल ग्रह की हो तो यह और महत्वपूर्ण हो जाता है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 9 Aug 2023 05:38 AM
share Share
Follow Us on
18 अगस्त से 3 अक्टूबर तक मंगल करेंगे कन्या राशि में गोचर, मेष सहित इन 3 राशियों का होगा भाग्योदय

Mangal Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के राशि परिवर्तन का बहुत बड़ा महत्व होता है। राशि परिवर्तन के प्रभाव से कई राशियों के जातकों की किस्मत अर्श से फर्श और फर्श से अर्श पर आ जाती है। जब बात साहस और ऊर्जा के कारक मंगल ग्रह की हो तो यह और महत्वपूर्ण हो जाता है। मंगल को सभी ग्रहों का सेनापति कहा जाता है। बता दें कि मंगल ग्रह 18 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 14 मिनट पर कन्या राशि में गोचर करने जा रहे हैं और यहां 3 अक्टूबर तक विराजमान रहेंगे। मंगल के कन्या राशि में गोचर के दौरान मेष सहित इन 3 राशि के जातकों की किस्मत बदल जाएगी।

मेष राशि
मंगल ग्रह के कन्या राशि में गोचर के दौरान मेष राशि के जातकों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी, नौकरी में तरक्की के योग बनेंगे, शत्रुओं पर विजय प्राप्त करेंगे, कोर्ट–कचहरी या भूमि से जुड़े विवादों में पॉजिटिव रिजल्ट आएगा।

कर्क राशि
मंगल के कन्या राशि में गोचर के दौरान कर्क राशि के जातकों का आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा। कर्क राशि के जातक कोई भी काम पूरे जोश और उत्साह के साथ कर पाएंगे। छोटी–मोटी यात्राओं से परहेज न करें क्योंकि यह आपके करियर और आर्थिक स्थिति के लिए अच्छा हो सकता है।

वृश्चिक राशि
मंगल के कन्या राशि में गोचर के दौरान आप नई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। पिछले कुछ दिनों से जिस चीज के लिए प्रयास कर रहे हैं थे उसमें सफलता मिलेगी। नए लोगों से संपर्क होगा। यह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। अगर आप लोन या ऋण लेने की सोच रहे हैं तो आपको सफलता मिलेगी।

धनु राशि
इस दौरान धनु राशि के जातक प्रोफेशनल लाइफ में तरक्की करेंगे। व्यावसायिक दृष्टिकोण से यात्राओं का योग बन रहा है। विदेश में नौकरी के मौके मिल सकते हैं। बिजनेस में तरक्की के लिए अच्छा समय है। दूसरी ओर धनु राशि के जातक इस दौरान ऊर्जा से भरे रहेंगे।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!