ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyMars Transit The fate of these zodiac signs will change from this evening when Mars will enter Libra

Mars Transit: इन राशियों का पलट गया है भाग्य, मंगल के तुला में प्रवेश से होगा लाभ

Mangal Ka Gochar: 43 दिनों तक मंगल ग्रह तुला राशि में विराजमान रहेंगे, जिससे कुछ राशियों को शुभ तो कुछ को अशुभ परिणाम झेलने पड़ सकते हैं।

Mars Transit: इन राशियों का पलट गया है भाग्य, मंगल के तुला में प्रवेश से होगा लाभ
Shrishti Chaubeyलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीThu, 05 Oct 2023 02:02 AM
ऐप पर पढ़ें

Mars Transit 2023: ग्रहों के सेनापति मंगल की स्थिति अच्छी होने पर व्यक्ति साहस, आत्मविश्वास और ऊर्जा से भरपूर रहता है। वहीं, शाम 5:58 पर 3 अक्टूबर के दिन मंगल ग्रह कन्या राशि से तुला राशि में प्रवेश कर गए हैं। लगभग 43 दिनों तक मंगल ग्रह तुला राशि में विराजमान रहेंगे, जिससे कुछ राशियों को शुभ तो कुछ को अशुभ परिणाम झेलने पड़ सकते हैं। इसलिए आइए जानते हैं आज तुला राशि में मंगल के प्रवेश से किन राशियों के अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं-

सिंह राशि 
ऊर्जा भरपूर रहेगी। नए अवसर आपके दरवाजे पर दाएं-बाएं दस्तक भी देंगे। जीवन के प्रति आपका उत्साह सकारात्मक रहने वाला है। अपने करियर, प्रेम जीवन या व्यक्तिगत विकास से जुड़े नए विकल्पों को अपनाएं। अपने इंट्यूशन पर भरोसा रखें और डर को त्याग दें। धन का आगमन भी हो सकता है लेकिन फिजूल खर्चों से सावधान रहें। 

मेष राशि 
आपके के लिए मंगल का राशि परिवर्तन बेहद ही खास माना जा रहा है। आप अलग ही ऊर्जा महसूस करेंगे। आसानी से मुश्किलों का हाल निकाल आप शिखर पर पहुचेंगे। ईश्वर की आराधना करते रहें। इससे परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है। बेफिजूल की चिंताओं का त्याग करें क्योंकि आपके अच्छे दिन अब शुरू हो चुके हैं। संपत्ति से जुड़े विवाद खत्म होंगे ओर कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है। 

वृषभ राशि 
मंगल देव के शुभ प्रभाव से आप उन्नति की ओर अग्रसर होंगे। आपका तेज आपको प्रशंसा का पात्र भी बनाएगा। सुख-संपदा बनाए रखने के लिए किसी के दुख का कारण न बनें। व्यापारिक स्थितियां भी सुगम रहने वाली है। माता-पिता का ख्याल रखने से उनका आशीर्वाद मिलेगा और लाइफ की मुश्किलें समाप्त होने लगेंगी। 

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें