ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyMars Transit June 2022 mangal gochar rashi parivartan on 10 august before raksha bandhan rashifal Horoscope Astrology in Hindi

Mangal rashi Parivartan 2022: रक्षा बंधन से पहले मंगल का राशि परिवर्तन, इन राशियों का भाग्य चमकेगा

श्रावण शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि 10 अगस्त 2022 दिन बुधवार को प्रातः 6:50 के बाद अपनी राशि मेष से शुक्र की पहली राशि वृष में मंगल का गोचरीय परिवर्तन होने जा रहा है। वृष राशि में मंगल 14 अक्टूबर 2022 दिन

Mangal rashi Parivartan 2022: रक्षा बंधन से पहले मंगल का राशि परिवर्तन, इन राशियों का भाग्य चमकेगा
Anuradha Pandeyपं दिवाकर त्रिपाठी,नई दिल्लीTue, 09 Aug 2022 07:09 AM
ऐप पर पढ़ें

श्रावण शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि 10 अगस्त 2022 दिन बुधवार को प्रातः 6:50 के बाद अपनी राशि मेष से शुक्र की पहली राशि वृष में मंगल का गोचरीय परिवर्तन होने जा रहा है। वृष राशि में मंगल 14 अक्टूबर 2022 दिन शुक्रवार तक रह कर अपना प्रभाव स्थापित करेंगे। जहां मंगल बल, पौरुष, पराक्रम का कारक ग्रह हैं वही शुक्र कला, प्रेम, आकर्षण, सौंदर्य का कारक ग्रह है ऐसी स्थिति में मंगल का यह परिवर्तन बहुत ही महत्वपूर्ण प्रभाव स्थापित करेगा । स्वतंत्र भारत की कुंडली वृष लग्न एवं कर्क राशि की है । इस दृष्टिकोण से बात किया जाए तो द्वादश एवं सप्तम भाव का कारक ग्रह अर्थात साझेदारी एवं व्यय कारक ग्रह का लग्न भाव में गोचर करना अनावश्यक व्यय में वृद्धि करने वाला होगा। बड़ी बड़ी योजनाओं की घोषणा केंद्र सरकार द्वारा इस समयावधि में किया जा सकता है। यद्यपि कि आम जनमानस के लिए सुख में वृद्धि कारक होगा तथापि खर्च का बोझ राष्ट्र को सहन करना पड़ेगा।सप्तम का कारक होकर लग्न भाव से अपनी राशि को देखना । व्यापारिक गतिविधियों के लिए सकारात्मक प्रभाव स्थापित करने वाला होगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नए साझेदारिक संबंध स्थापित किए जा सकते हैं। सेना एवं सैन्य तंत्र पर नई घोषणाएं की जा सकती हैं। सेना द्वारा राष्ट्रहित में सकारात्मक कार्य किया जा सकता है। महिलाओं के लिए भी सरकार द्वारा नई योजनाएं लाई जा सकती हैं। इस प्रकार मंगल का वृष राशि में गोचरीय परिवर्तन जहाँ आर्थिक गतिविधियों के लिए लाभदायक होगा, वही खर्च के लिए भी दृष्टि से भी खर्चीला होगा। सेना द्वारा राष्ट्रहित में सकारात्मक कार्य किया जा सकता है। महिलाओं के लिए भी सरकार द्वारा नई योजनाएं लाई जा सकती हैं। इस प्रकार मंगल का वृष राशि में गोचरीय परिवर्तन जहाँ 


मेष :- मेष लग्न वालों के लिए मंगल लग्न एवं अष्टम भाव के कारक ग्रह होकर शुभ फल प्रदायक के ग्रह के रूप में कार्य करता है। ऐसे में मंगल का द्वितीय स्थान धन भाव में गोचर धन की दृष्टि से , व्यापार की दृष्टि से , पारिवारिक दृष्टिकोण से , संतान के पक्ष से, अध्ययन अध्यापन के पक्ष से एवं भाग्य की दृष्टि से सकारात्मक फल प्रदायक होगा । वाणी में तीव्रता, पेट की समस्या तनाव उत्पन्न कर सकता है। कुंडली के अनुसार मूंगा रत्न धारण करना लाभदायक होगा।


वृष :- वृष लग्न वालों के लिए मंगल व्यय एवं सप्तम भाव के कारक होकर लग्न भाव में गोचर करते हुए क्रोध में अचानक वृद्धि करेंगे। दांपत्य जीवन में मधुरता। प्रेम संबंधों में वृद्धि । साझेदारी के कार्यों में लाभ की स्थिति परंतु स्वास्थ्य पर थोड़ा खर्च बढ़ सकता है। बड़ी यात्राओं की स्थिति भी इस अवधि में बनेगी । आय से संबंधित मामलों में सकारात्मक परिवर्तन प्राप्त होगा। श्री हनुमान जी महाराज की आराधना श्रेष्ठ फल प्रदायक होगा।


मिथुन :- मिथुन लग्न वालों के लिए मंगल लाभ एवं रोग भाव के कारक होकर व्यय भाव में गोचर करते हुए रोग कर्ज एवं शत्रु पर विजय प्रदान करेंगे । प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मंगल का यह परिवर्तन सकारात्मक फल प्रदान करेगा । व्यापारिक गतिविधियों को लेकर सुदूर यात्रा कर सकते हैं। अचानक व्यय में वृद्धि के कारण मन अशांत रहेगा। पराक्रम में वृद्धि और क्रोध में भी वृद्धि की स्थिति उत्पन्न होगी। श्री हनुमान जी की दर्शन एवं पूजा करते रहें।

कर्क :- कर्क लग्न वालों के लिए मंगल दशम एवं पंचम के कारक होकर के परम राजयोग कारक ग्रह के रूप में लाभ भाव में गोचर करेंगे । परिणाम स्वरूप लाभ में वृद्धि । आय में वृद्धि  धन में वृद्धि । सम्मान में वृद्धि । संतान पक्ष से शुभ समाचार की स्थिति उत्पन्न होगा। अध्ययन अध्यापन से जड़े लोगो को में सकारात्मक फल प्राप्त होगा। वाणी की तीव्रता में भी वृद्धि हो सकता है। रोग,कर एवं शत्रु पर विजय प्राप्त होगा। मूल कुंडली के अनुसार मूंगा रत्न धारण करना लाभदायक होगा।


सिंह :- सिंह लग्न वालों के लिए मंगल भाग्य एवं सुख भाव के कारक ग्रह होकर दशम भाव में गोचर करेंगे। परिणाम स्वरूप भाग्य में वृद्धि । व्यय में वृद्धि । पराक्रम में वृद्धि। क्रोध में वृद्धि । गृह एवं वाहन सुख में वृद्धि।संतान पक्ष से शुभ समाचार की स्थिति। पिता के सहयोग सानिध्य में वृद्धि । कार्यस्थल पर सम्मान एवं पद प्रतिष्ठा में वृद्धि की स्थिति का संयोग बनेगा। इस अवधि में क्रोध पर नियंत्रण करते हुए मूल कुंडली के अनुसार मूंगा रत्न धारण करना श्रेष्ठ फल प्रदायक होगा।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें