ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Astrologymake a Work Plan to get success on time

सक्सेस मंत्र: सफलता चाहिए तो योजनाबद्ध तरीके से करें तैयारी

जीवन में कोई भी काम तुक्के से या अचानक नहीं होता, बल्कि उसके लिए कार्ययोजना और उसकी रूपरेखा बनानी होती है। इसलिए भाग्य या संयोग का इंतजार छोड़कर अपने बुद्धि बल पर भरोसा करें। लक्षित कार्य के लिए...

सक्सेस मंत्र: सफलता चाहिए तो योजनाबद्ध तरीके से करें तैयारी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 01 Aug 2019 11:06 PM
ऐप पर पढ़ें

जीवन में कोई भी काम तुक्के से या अचानक नहीं होता, बल्कि उसके लिए कार्ययोजना और उसकी रूपरेखा बनानी होती है। इसलिए भाग्य या संयोग का इंतजार छोड़कर अपने बुद्धि बल पर भरोसा करें। लक्षित कार्य के लिए योजना बनाएं और चरण बद्ध तरीके से प्रयास करें तो सफलता निश्चित है। यदि आप छात्र हैं और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपके पास तैयारी के लिए सिर्फ छह महीने का वक्त् बचा है। इसी अल्पावधि में यदि आप योजनाबध्द तरीके से तैयारी करेंगे तो सफलता निश्चित है। किसी काम की योजना बनाना भी एक कला है। इतना ही नहीं कार्ययोजना के अनुसार सफलता प्राप्त करना ही साधना है।

किसी भी फील्ड की तैयारी के लिए यदि आप योजना बना रहे हैं तो आपको अग्रलिखित बातें ध्यान में रखना होगा -

योजना बनाने में ध्यान रखें ये बातें-

बजट -
योजना बनाने के लिए सबसे जरूरी बात है वह बजट की। आपको सोचना होगा जिस काम को आप करने जा रहे उसमें कितना खर्च आएगा। और इसके आपके पास पर्याप्त धन की
व्यवस्था है या नहीं। नहीं है तो कैसे हो सकती है? 

साधन और समय - 
बजट के बाद आता है जिस कार्य की आप योजना बना रहे हैं उसके लिए आपको कौन-कौन सी चीजों की जरूरत होगी? और क्या आप उसकी व्यवस्था समय पर कर पाएंगे? इन सब
बातों का जब जवाब मिले तो पूरे विश्वास के साथ कदम आगे बढ़ाएं। योजना के लिए समय भी बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि कई देर से कम्प्टीशन की तैयारी  शुरू करने पर तैयारी
जब तक अपने अंतिम दौर पर पहुंचती है तब उम्र सीमा खत्म हो जाती है। इस लिए आपका काम या तैयारी कितने में दिन में पूरी हो सकती है इस बात का भी ध्यान रखें।

योग्यता- 
जिस काम की आप कल्पना कर रहे हैं या योजना बना रहे हैं उसके लिए यह भी पता करें उस काम के लिए व्यक्तिगत क्षमता और योग्यता क्या होनी चाहिए। इसके बाद देखें कि खुद
के पास वह क्षमता है या नहीं। इसके बाद अपनी क्षमता के अनुसार कार्य का चुनाव करें। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें