ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyMakar Sankranti Kumbh snan at prayagraj kumbh mela akhada wise timing on 15 january

पहले शाही स्नान पर सवा करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई पुण्य की डुबकी

कुम्भ के पहले शाही स्नान का पुण्य लाभ लेने के लिए लोगों का रेला रविवार देररात से ही उमड़ पड़ा है। शाही स्नान मंगलवार ब्रह्ममुहूर्त से शूरू हुआ। सबसे पहले महानिर्वाणी और अटल अखाड़े तड़के 5:15...

पहले शाही स्नान पर सवा करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई पुण्य की डुबकी
वरिष्ठ संवाददाता,प्रयागराज Tue, 15 Jan 2019 09:50 AM
ऐप पर पढ़ें

कुम्भ के पहले शाही स्नान का पुण्य लाभ लेने के लिए लोगों का रेला रविवार देररात से ही उमड़ पड़ा है। शाही स्नान मंगलवार ब्रह्ममुहूर्त से शूरू हुआ। सबसे पहले महानिर्वाणी और अटल अखाड़े तड़के 5:15 बजे निकले और उसके बाद शाही स्नान किया। इसके बाद बाकी के ग्यारह अखाड़े बारी-बारी से संगम पहुंचे।

मेला प्रशासन के मुताबिक परंपरा के अनुसार अखाड़ों के शाही स्नान का क्रम जारी किया जा चुका है। मेले में आने वाले आम श्रद्धालु से लेकर कल्पवासी, संत, महंत एवं अखाड़ों को स्नान पर्व पर किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसकी हर संभव कोशिश की गई है। 5.5 किमी के क्षेत्रफल में 35 स्नान घाट तैयार किए गए है। मेला शुरू होने से पहले ही सोमवार दोपहर तक 33 लाख लोग स्नान कर चुके थे। पहले शाही स्नान के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रशासन का अनुमान है कि पहले शाही स्नान में सवा करोड़ आस्थावान पुण्य डुबकी लगाएंगे।

 

 

डीआईजी कुम्भ केपी सिंह ने बताया कि महिलाओं के लिए तीन अलग से यूनिट तैनात की गई है। 20 हजार जवान पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स और अन्य फोर्स के लगाए गए हैं। आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) भी तैनात की गई है। लोगों से अपील है कि अपने वाहन बीच सड़क पर खड़े करने की बजाय मेला क्षेत्र के आसपास बने पार्किंग स्थल पर खड़े करें।

कब कौन करेगा शाही स्नान
अखाड़ा    निकलने व पहुंचने का समय    स्नान का वक्त 
महानिर्वाणी, अटल-------5.15-6.15-------40 मिनट 
निरंजनी आनंद------- 6.06-7.05------- 40 मिनट
निर्मोही -------9.40-10.40--------------40 मिनट
दिंगबर -------10.20-11.20-------30 मिनट
निर्वाणी   -------11.20- 12.20 -------50 मिनट
नया उदासीन -------12.15-1.15-------30 मिनट
बड़ा उदासीन-------1.20-2.20-------55 मिनट
निर्मल --------------2.40-3.40-------40 मिनट 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें