Mahashivratri Kedarnath Dham opening date: भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख आज होगी घोषित
Kedarnath Dham opening date:हर साल की तरह इस बार भी भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर घोषित किया जाएगा। इस धार्मिक आयोजन के लिए ऊखीमठ ओंकारेश्वर मंदिर में बदरी-केदार मं
भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि आज महाशिवरात्रि के पर्व पर ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में तय कर ली जाएगी। केदारनाथ रावल के साथ ही अन्य पुजारी, वेदपाठी एवं हक-हकूकधारियों की मौजूदगी में शुभ मुहूर्त निकाला जाएगा। इस मौके पर बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय भी मौजूद रहेंगे।
हर साल की तरह इस बार भी भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर घोषित किया जाएगा। इस धार्मिक आयोजन के लिए ऊखीमठ ओंकारेश्वर मंदिर में बदरी-केदार मंदिर समिति द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। महाशिवरात्रि के पर्व से ही लोग बाबा केदार की यात्रा को लेकर अपनी तैयारियां का भी श्रीगणेश कर लेते हैं। बदरी-केदार मंदिर समिति के कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने बताया कि ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का दिन घोषित होने को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं। बताया कि बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के साथ ही सीईओ योगेंद्र सिंह भी मौके पर मौजूद रहेंगे। पंचकेदार गद्दी स्थल में पंचाग पूजा और गणना को लेकर सभी तैयारी कर ली गई है। वहीं स्थानीय लोगों में भी इस पावन पर्व को लेकर काफी उत्साह है। इधर, जैसे ही केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का दिन घोषित हो जाता है तो स्थानीय लोग बाबा केदार के जयघोषों के साथ केदारनाथ यात्रा की तैयारियां भी शुरू कर लेते हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।