ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyMahashivratri date of opening of the doors of Kedarnath Dham will be decided on Mahashivratri Badrinath Dham will open on April 27

महाशिवरात्रि पर तय होगी केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख, बदरीनाथ धाम के 27 अप्रैल को खुलेंगे

विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि को घोषित की जाएगी। वहीं बदरीनाथ धाम के भी कपाट खुलने की तारीख तय कर दी गई है। उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप

महाशिवरात्रि पर तय होगी केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख, बदरीनाथ धाम के 27 अप्रैल को खुलेंगे
Anuradha Pandeyलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 01 Feb 2023 11:15 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि को घोषित की जाएगी। वहीं बदरीनाथ धाम के भी कपाट खुलने की तारीख तय कर दी गई है। उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को प्रात:  7 बजकर 10 मिनट  बजे खुलेंगे, जबकि गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा का दिन 12 अप्रैल को निश्चित हुआ है। परम्परानुसार पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग द्वारा इस पुनीत अवसर की घोषणा की जाएगी। 

आपको बता दें कि हर साल महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की जाती हैं, वहीं बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की तारीख वसंत पचंमी के दिन तय की जाती है। सालों से ही ऐसी परंपरा चली आ रही है। एक बार तारीख तय होने के बाद केदारनाथ यात्रा की तैयारियां भी शुरू कर दी जाती हैं। इस बार अप्रैल माह में ही चारधाम यात्रा शुरू होगी। भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित होने के बाद अब केदारनाथ धाम की तिथि घोषित होने को लेकर देश-विदेश के भक्तों के साथ ही स्थानीय लोगों में उत्सुकता बनी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें