Mahashivratri : 30 साल बाद दुर्लभ संयोग में मनेगी महाशिवरात्रि, ज्योतिषाचार्य से जान लें पूजा के सभी शुभ मुहूर्त
mahashivratri 2023 date puja shubh muhrat ; महाशिवरात्रि पर पूरे 30 साल के बाद बड़ा ही दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है। इस साल महाशिवरात्रि पर न्याय के देव शनि कुंभ राशि में विराजमान होंगे।

इस खबर को सुनें
महाशिवरात्रि पर पूरे 30 साल के बाद बड़ा ही दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है। इस साल महाशिवरात्रि पर न्याय के देव शनि कुंभ राशि में विराजमान होंगे। दूसरा 13 फरवरी को कुंभ राशि में पिता-पुत्र सूर्य और शनि की युति भी बनने वाली है। इसके अलावा सुखों के प्रदाता शुक्र अपनी उच्च राशि मीन में रहेंगे। इस दिन प्रदोष व्रत का संयोग भी बन रहा है। उक्त बातें गढ़पुरा हरिगिरि धाम के मुख्य पुजारी संजीव झा सोनू ने महाशिवरात्रि पर बनने वाले संयोग के मद्देनजर कहीं। उन्होंने बताया कि हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है।
फाल्गुन माह इन 4 राशि वालों के लिए बेहद शुभ, आने वाले कुछ दिन वरदान समान
वहीं, कोरैय निवासी पंडित राजेश झा शास्त्री ने बताया कि महाशिवरात्रि का त्योहार 18 फरवरी को रात 8:03 पर प्रारंभ होगा और इसका समापन 19 फरवरी को शाम 4:19 पर होगा। महाशिवरात्रि की पूजा निशिता काल में की जाती है। इसीलिए यह त्योहार 18 फरवरी को ही मनाया जाएगा। प्रथम प्रहर पूजा-18 फरवरी को शाम 6:41 से रात 9:47 मिनट तक। द्वितीय प्रहर पूजा-18 फरवरी को रात 9:47 से रात 12:53 तक। तृतीय पहर पूजा- 19 फरवरी को रात 12:53 से 3:58 तक। चतुर्थ प्रहर पूजा- सुबह 19 फरवरी को 3:58 से सुबह 7:06 तक है।
बाबा हरिगिरि धाम में तीन दिवसीय महाशिवरात्रि पर्व समारोह 17 से
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बाबा हरिगिरि धाम में तीन दिवसीय श्रावणी मेला का आयोजन किया जाएगा। यहां प्रति वर्ष धूमधाम से मेले का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी इसको लेकर धाम विकास समिति की तरफ से तैयारी की गई है। प्रशासन भी इस मेले को लेकर तैयारी में जुटा है। मंदिर की सजावट, रोशनी का प्रबंध, डेकोरेशन की व्यवस्था तथा मंदिर परिसर के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे एवं कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे जहां से पूरे मेला परिसर की 24 घंटे मॉनिटरिंग होगी। विधि व्यवस्था को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद रहेंगे। थानाध्यक्ष मनीष आनंद ने बताया कि इसको लेकर हमने जिला से अतिरिक्त पुलिस बल का डिमांड भी किया है।
