ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Astrologymaharana pratap jayanti date tithi time important facts about maharana pratap

Maharana Pratap Jayanti 2021 : महाराणा प्रताप जयंती आज, जानें उनके जीवन से जुड़ी खास बातें

हिंदू पंचांग के अनुसार महाराणा प्रताप का जन्म ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर हुआ था। वहीं अग्रेंजी कैलेंडर के अनुसार महाराण प्रताप का जन्म 9 मई, 1540 में हुआ था। महाराणा प्रताप का जन्म...

Maharana Pratap Jayanti 2021 : महाराणा प्रताप जयंती आज, जानें उनके जीवन से जुड़ी खास बातें
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 13 Jun 2021 05:33 AM
ऐप पर पढ़ें

हिंदू पंचांग के अनुसार महाराणा प्रताप का जन्म ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर हुआ था। वहीं अग्रेंजी कैलेंडर के अनुसार महाराण प्रताप का जन्म 9 मई, 1540 में हुआ था। महाराणा प्रताप का जन्म राजस्थान के कुंभलगढ़ में हुआ था। महाराणा प्रताप ने कई बार रणभूमि में मुगल शासक तो टक्कर दी थी। राजस्थान में महाराणा प्रताप के जन्मोत्सव को बड़े ही धूम- धाम से मनाया जाता है। इस साल 13 जून, 2021, रविवार को महाराणा प्रताप का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें....

इस साल इन राशियों पर मेहरबान हैं शनि देव, कर लें ये खास उपाय बरसने लगेगी विशेष कृपा

  • महाराणा प्रताप ने अपनी मां से युद्ध कौशल की शिक्षा ग्रहण की थी।
  • महाराणा प्रताप ने हल्दीघाटी के युद्ध में अकबर को पूरी टक्कर दी थी। जबकि महाराणा प्रताप के पास केवल 20 हजार सैनिक थे और अकबर के पास करीबन 85 हजार सैनिकों की सेना थी। इसके बावजूद इस युद्ध को अकबर जीत नहीं पाया था।
  • महाराणा प्रताप के भाले का वजन 81 किलो और छाती के कवच का वजन 72 किलो था।
  • महाराणा प्रताप कभी भी मुगलों के सामने झुके नहीं। हर बार उन्होंने मुगलों को मुंह तोड़ जवाब दिया।
  • महाराणा प्रताप का सबसे प्रिय घोडे़ का नाम चेतक था। वह घोड़ा भी बहुत बहादुर था। हल्दी घाटी में आज भी चेतक की समाधि बनी हुई है। हल्दीघाटी के युद्ध के दौरान ही चेतक की मृत्यु हो गई थी।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें