ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyMaghi Ganesh Jayanti 2021 Wishes Send Your Family and Friends these Ganesh Jayanti Wishes SMS Messages Quotes and Status

Maghi Ganesh Jayanti 2021 Wishes: आज माघी गणेश चतुर्थी पर अपनों को भेजें ये बेस्ट शुभकामना संदेश, बोलें- 'हैप्पी गणेश जयंती'

माघी गणेश चतुर्थी आज यानी 15 फरवरी 2021 (सोमवार) को है। गणेश जयंती को माघ शुक्ल चतुर्थी, तिलकुंड चतुर्थी और वरद चतुर्थी के नाम से भी जानते हैं। दक्षिण भारतीय मान्यताओं के अनुसार, आज के दिन ही भगवान...

Maghi Ganesh Jayanti 2021 Wishes: आज माघी गणेश चतुर्थी पर अपनों को भेजें ये बेस्ट शुभकामना संदेश, बोलें- 'हैप्पी गणेश जयंती'
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 15 Feb 2021 06:51 AM
ऐप पर पढ़ें

माघी गणेश चतुर्थी आज यानी 15 फरवरी 2021 (सोमवार) को है। गणेश जयंती को माघ शुक्ल चतुर्थी, तिलकुंड चतुर्थी और वरद चतुर्थी के नाम से भी जानते हैं। दक्षिण भारतीय मान्यताओं के अनुसार, आज के दिन ही भगवान गणेश का जन्म हुआ था। इसलिए गणेश जयंती पर श्रीगणेश की पूजा का विशेष महत्व माना गया है। गणेश जयंती के दिन चंद्र दर्शन वर्जित होते हैं। कहते हैं कि ऐसा करने से मानसिक विकार उत्पन्न होता है। गणेश जयंती के दिन लोग श्रीगणेश की विधि-विधान से पूजा करने के साथ ही एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं। गणेश जयंती के इस खास मौके पर आप भी अपनों को भेज सकते हैं ये बेस्ट शुभकामना संदेश-

Ganesh Jayanti 2021 Wishes, Quotes, SMS, Messages and Statuf for Facebook and Whatsapp-

1.  गणेश जी का रूप निराला हैं, 
चेहरा भी कितना भोला भाला हैं, 
जब भी आती है कोई मुसीबत, 
तो इन्‍होंने ही संभाला है।
हैप्पी गणेश जयंती 2021

आज है माघी गणेश जयंती, जानें भगवान श्रीगणेश को प्रसन्न करने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं

2. आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो
आपका दुःख उंदर जैसा छोटा हो,
आपकी लाइफ गणेश जी की सूंड जितनी बड़ी हो
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो।।
हैप्पी गणेश जयंती 2021

3. गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है गणेश जी के द्वार
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है।

4. हर शुभ कार्य में पहले पूजा तेरी
तुम्हारे बिना काम ना सरे अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी
हैप्पी गणेश जयंती 2021

गणेश जयंती आज, इस दिन चांद देखना क्यों होता है अशुभ, जान लें चंद्रोदय और चंद्रास्त का समय

5. नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो
हर मनोकामना सच्ची हो
गणेश जी का मन में वास रहे
इस गणेश चतुर्थी को आप अपनों के पास रहें।
हैप्पी गणेश जयंती 2021


6. रूप बड़ा निराला गणपति मेरा बड़ा प्यारा
जब भी आए कोई मुसीबत
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला
हैप्पी गणेश जयंती 2021

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें