Magh Purnima Snan : पुष्य नक्षत्र के शुभ योग में माघ पूर्णिमा पर लगेगी डुबकी, ज्योतिषाचार्य से जानें स्नान- दान का समय
Magh Purnima Snan : उत्थान ज्योतिष संस्थान के निदेशक पं. दिवाकर त्रिपाठी पूर्वांचली के अनुसार पूर्णिमा तिथि शनिवार को रात में 8:49 बजे शुरू हो जाएगी, जो रविवार को रात में 11:00 बजे तक रहेगी।

इस खबर को सुनें
माघ मास का पांचवां प्रमुख स्नान पर्व पौष पूर्णिमा रविवार को है। इसी दिन संगम की रेती पर एक माह से चल रहे कल्पवास का समापन होगा। पूर्णिमा पर संगम व गंगा-यमुना के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगाएंगे। पौष पूर्णिमा को ललिता देवी जयंती और संत रविदास जयंती भी मनाई जाएगी। पूर्णिमा पर शुभ ग्रह का योग स्नान-दान की शुभता में वृद्धि करेगा।
उत्थान ज्योतिष संस्थान के निदेशक पं. दिवाकर त्रिपाठी पूर्वांचली के अनुसार पूर्णिमा तिथि शनिवार को रात में 8:49 बजे शुरू हो जाएगी, जो रविवार को रात में 11:00 बजे तक रहेगी।
6 मार्च को शनि होंगे उदय, इन 5 राशियों का भी होगा भाग्योदय, देखें क्या आप भी हैं इस लिस्ट में शामिल
पूर्णिमा का स्नान-दान रविवार को सूर्योदय से सूर्यास्त तक रहेगा। रविवार को सुबह 11:43 बजे तक पुष्य नक्षत्र का योग रहेगा। चंद्रमा अपनी राशि कर्क राशि में विद्यमान रहेगा। शनिदेव अपनी राशि कुंभ में शुक्र के साथ विद्यमान रहेंगे। देव गुरु बृहस्पति अपनी राशि मीन में रहकर पूर्णिमा के पुण्यकाल में वृद्धि करेंगे। इस दिन कंबल, अन्न, फल, मिष्ठान, भोजन आदि का दान फलदायी माना जाता है। माघ मेला का शुभारंभ छह जनवरी को पौष पूर्णिमा से हुआ था। उसके बाद 15 जनवरी को मकर संक्रांति, 21 को मौनी अमावस्या और 26 को वसंत पंचमी का स्नान पर्व था।
