आज 27 फरवरी 2021 (शनिवार) को माघ पूर्णिमा है। हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व होता है। कहा जाता है कि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने, दान और तप करने से पु्ण्य की प्राप्ति होती है। यूं तो साल भर में 12 पूर्णिमा तिथियां पड़ती हैं, जिनमें पूर्ण चंद्रोदय होता है। ऐसे में माघ महीने की पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है। इस दिन लोग स्नान, ध्यान और दान करने के अलावा माघ पूर्णिमा की एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं। आप भी इन माघ पूर्णिमा के बेस्ट शुभकामना संदेश भेजकर अपनों को बधाई दे सकते हैं।
Magh Purnima 2021 Wishes in Hindi: Magh Purnima Status, Messages and SMS
1. माघ पूर्णिमा का चांद सबसे सुंदर होता है,
और सबसे ज्यादा आर्शीवाद देने वाला होता है।
आशा है कि आप सभी पर चंद्रमा का भरपूर आर्शीवद बरसे।
माघी पूर्णिमा की हार्दिक बधाईयां।
2. संग गोपिया राधा चली कृष्ण के द्वार
कान्हा के सांवले रंग की बिखरे छटा अपार
पूर्णिमा के उज्जवल प्रकाश मिली वो कृष्ण से
रास लीला आज होगी और नाचेगा सारा संसार
माघ पूर्णिमा की हार्दिक बधाई।
3. माघ पूर्णिमा की रात लेकर आती है अपने साथ अमृत वर्षा
जो भर देती है हमारे जीवन को सुख और समृद्धि से
आशा है ये त्योहार आपके जीवन में नयी उमंग लेकर आये
आप सभी को माघ पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।
4. माघ पूर्णिमा की शुभकामनाएं
हर दम खुशियां हो साथ
कभी दमान ना हो खाली
हम सब की तरफ से
शुभ हो आपके लिए माघ पूर्णिमा का त्योहार।
5. एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से
चाहते हैं आपकी खुशी पूरे ईमान से
सब हसरतें पूरी हो आपकी और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें।
आप सभी को माघ पूर्णिमा की शुभकामनाएं!