ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyLucky gemstone for good luck money and success news in hindi

Gemstones : धन, सुख-संपत्ति के लिए धारण करें इन 5 रत्नों में से कोई एक, चमक जाएगी किस्मत, हो जाएंगे मालामाल

Lucky Gemstone for Wealth And Success: रत्न शास्त्र के अनुसार, ज्योतिषीय सलाह लेकर कई रत्नों को धारण करना बेहद शुभ माना गया है। मान्यता है कि ये रत्न जीवन के सभी कष्ट दूर करने में लाभकारी होते हैं।

Gemstones : धन, सुख-संपत्ति के लिए धारण करें इन 5 रत्नों में से कोई एक, चमक जाएगी किस्मत, हो जाएंगे मालामाल
Arti Tripathiडॉ जेएन पांडे,नई दिल्लीSun, 19 Nov 2023 05:38 AM
ऐप पर पढ़ें

Lucky Gemstone: रत्न शास्त्र के अनुसार, कई ऐसे चमत्कारी रत्न हैं, जो व्यक्ति के जीवन में आने वाली सभी परेशानियों को दूर करने में काफी मददगार साबित होते हैं, चाहे वह धन की तंगी हो, गृह-क्लेश हो, करियर में असफलता हो या स्वास्थ्य को लेकर लंबे समय से चली आ रही समस्या हो। इन सभी दिक्कतों से छुटकारा पाने के लिए कुछ रत्नों को धारण करना बेहद शुभ माना गया है। मान्यता है कि इस रत्न को पहनने से कुछ ही दिनों में व्यक्ति को सकारात्मक परिणाम नजर आने लगते हैं और जातक का सुख-सौभाग्य बढ़ने लगता है। कार्यों में आ रही अड़चनों से दूर होती हैं और जीवन खुशियों में व्यतीत होता है। आइए जानते हैं कि इन खास रत्नों के बारे में...

मैलाकाइट: मैलाकाइट रत्न बहुत ही प्रभावशाली माना गया है। मान्यता है कि इस रत्न को धारण करने से नेगेटिविटी दूर रहती है। धन का नुकसान नहीं होता है। नींद अच्छी आती है। पति-पत्नी के बीच रिश्ते मधुर होते हैं। इसके ही स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है।

ग्रीन एवेंच्यूरिन: यह रत्न भी बहुत लाभकारी है। मान्यता है कि इस रत्न को धारण करने से व्यक्ति के करियर में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं। यह लकी जेमस्टोन को पहनने से व्यक्ति की डिसीजन लेने की क्षमता बेहतर होती है। यह रत्न आर्थिक तंगी को दूर करने में भी बहुत उपयोगी माना गया है।

सिट्रीन स्टोन: सिट्रीन रत्न को पुखराज रत्न का उपरत्न माना गया है। मान्यता है कि इस रत्न को पहनने से कार्य-व्यापार में तरक्की के योग बनते हैं। धन की तंगी से छुटकारा मिलता है और सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है।

गारनेट: गार्नेट रत्न गहरे लाल रंग का होता है। मान्यता है कि यह रत्न आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करता है और कर्ज की समस्या से मुक्ति मिलती है। इस रत्न को धारण करने से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति में सुधार आता है। यह रत्न रिश्तों में प्यार और उत्साह बनाए रखता है।

जेड स्टोन: रत्न शास्त्र के अनुसार, आर्थिक दिक्कतों का सामना करने वाले व्यक्तियों को जेड स्टोन जरूर पहनना चाहिए। इससे धन लाभ के नए मार्ग खुलेंगे। कार्य-व्यापार में तरक्की होगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें