Lucky Sign On Feet: पैर पर ऐसे निशान जातक को बनाते हैं भाग्यशाली, कभी नहीं होती है धन की कमी
Lucky And Unlucky Sign of Feet: हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, जातक की हथेलियों के अलावा उसके पैरों के रंग, आकार और बनावट के आधार पर उसके स्वभाव और जीवन की शुभ-अशुभ घटनाओं का अनुमान लगाया जा सकता है।

Lucky And Unlucky Sign: हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति की हथेलियों के साथ उसके पैरों पर मौजूद कुछ रेखाओं और निशानों से उसके जीवन में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं और उसके स्वभाव के बारे में पता लगाया जा सकता है। कहा जाता है कि हाथ के अलावा पैरों की बनावट, रंग, आकार और उनपर मौजूद भी जातक के सुखी जीवन का संकेत देते हैं। चलिए इन शुभ रेखाओं और निशानों के बारे में जानते हैं।
पैर के तलवों का रंग: कहा जाता है कि यदि किसी व्यक्ति के पैर के तलवे का रंग ज्यादा गुलाबी या लाल नजर आता है तो ऐसे लोगों का जीवन सुख-सुविधाओं में व्यतीत होता है। इन्हें जीवन में कभी भी किसी प्रकार का कष्ट नहीं झेलना पड़ता है। ऐसे जातक करियर में भी खूब तरक्की करते हैं और हर क्षेत्र में इन्हें अपार सफलता प्राप्त होती है।
पैरों की बनावट: जिन लोगों की पैरों की उंगलियां दाईं ओर झुकी हुई हो, मुलायम हो, परस्पर मिलती हुई हो या पैरों की उंगलियां बराबर हो। वह जीवन में अपार धन-संपदा के मालिक होते हैं। इन्हें धन और ऐश्वर्य की कमी नहीं रहता है।
पैर पर मौजूद शुभ चिन्ह: मान्यता है कि जिस व्यक्ति के पैर के तलवे पर कमल, धनुष कलश, शंख, सूर्य, चंद्रमा, ध्वजा या गदा का निशान बनता है, ऐसे जातक बहुत भाग्यशाली होते हैं, जीवन की हर राह पर भाग्य इनका साथ देता है और रातोंरात इनकी किस्मत चमक उठती है।
अच्छे स्वास्थ्य का संकेत देत हैं ऐसे पैर: जिन व्यक्तियों का पैर मुलायम, सुंदर और एड़ी गोलाकर नजर आती है। मान्यता है कि ऐसे लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है और जीवन काफी सुखद व्यतीत होता है।
पैरों के अशुभ संकेत: जिन व्यक्तियों का अंगूठा चपटा होता है और एड़िया कटी-फटी नजर आती हैं या पैर ज्यादा ड्राई रहता है तो यह अशुभ माना जाता है। साथ ही पैरों के तलवों पर नसों का जाल दिखना भी अशुभ संकेत देते हैं। मान्यता है कि ऐसे लोगों को जीवन में कई कष्टों का सामना करना पड़ता है।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
