ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyLord Rama has a special relationship with Bharatbhari know which stories are popular

भारतभारी से है भगवान राम का खास रिश्ता, जानें कौन सी कहानियां हैं प्रचलित

अयोध्या में श्रीरामजन्म भूमि पूजन के दिन भारतभारी में दिवाली मनाई जाएगी। इस जगह से भगवान राम का खास रिश्ता है।  यहां की मिट्टी अयोध्या के लिए भेजी गई है। उत्तर प्रदेश के  सिद्धार्थनगर में...

भारतभारी से है भगवान राम का खास रिश्ता, जानें कौन सी कहानियां हैं प्रचलित
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 04 Aug 2020 08:56 AM
ऐप पर पढ़ें

अयोध्या में श्रीरामजन्म भूमि पूजन के दिन भारतभारी में दिवाली मनाई जाएगी। इस जगह से भगवान राम का खास रिश्ता है।  यहां की मिट्टी अयोध्या के लिए भेजी गई है। उत्तर प्रदेश के  सिद्धार्थनगर में स्थित भारतभारी का वर्णन रामायण में भी मिलता है। यहां राम जन्मभूमि पूजन के दिन दीए जलाए जाएंगे। 

कहां जाता है कि त्रेता युग में  राम और रावण के बीच युद्ध के समय जब लक्ष्मण मूर्छित हो गए थे तो हनुमान जी संजीवनी बूटी भरतभारी से हो कर ले जा रहे थे। हनुमान जी को देखकर ङरत ने उन्हें अपना दुश्मन समझ लिया और हनुमान जी को तीर मारा, जिसके बाद हनुमान जी वहां गिर पड़े। आज भी उस जगह पर एक विशालकाय गड्ढा जो सरोवर के रूप में मौजूद है। जैसे ही भरत को पता चला कि ये राम भक्त हैं तो भरत को पछतावा हुआ और उन्होंने वहां शिव मंदिर बनाया। आज भी भारतभारी में कार्तिक पूर्णिमा के दिन मेला लगता है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें