ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyLohri and ganesh chaturthi 2020 is on 13 January read week fast and festivals

13 जनवरी को है गणेश चतुर्थी व्रत और लोहड़ी , पढ़ें सप्ताह के व्रत और त्योहार

माघ मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी गणेश चतुर्थी भी कहते हैं। इस दिन तिल चतुर्थी का व्रत किया जाता है। यह व्रत करने से घर-परिवार में आ रही विपदा दूर होती है, कई दिनों से रुके मांगलिक कार्य...

13 जनवरी को है गणेश चतुर्थी व्रत और लोहड़ी , पढ़ें सप्ताह के व्रत और त्योहार
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 07 Jan 2020 10:21 AM
ऐप पर पढ़ें

माघ मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी गणेश चतुर्थी भी कहते हैं। इस दिन तिल चतुर्थी का व्रत किया जाता है। यह व्रत करने से घर-परिवार में आ रही विपदा दूर होती है, कई दिनों से रुके मांगलिक कार्य संपन्न होते है। इस साल संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत 13 जनवरी को लोहड़ी के दिन पड़ रहा है। लोहड़ी उत्तर भारत का एक प्रसिद्ध त्योहार है। यह मकर संक्रान्ति के एक दिन पहले मनाया जाता है। आइए जानते हैं आखिर इस सप्ताह कौन से व्रत-त्योहार पड़ रहे हैं। 

सप्ताह के व्रत-त्योहार -7 जनवरी से 13 जनवरी तक
7 जनवरी (मंगलवार) -  सुजन्म द्वादशी। 
8 जनवरी (बुधवार) -     प्रदोष व्रत।
9 जनवरी(गुरुवार) -      ईशान व्रत। 
10 जनवरी (शुक्रवार)-   स्नान-दान व्रत की पौषी पूर्णिमा। शाकम्भरी जयंती। पुख्याभिषेक। माघ मास स्नान प्रारम्भ। श्री सत्यनारायण व्रत। 
11 जनवरी (शनिवार)-    प्रयाग में त्रिवेणी या काशी के दशाश्वमेध घाट पर आज स्नान करना चाहिए।
12 जनवरी (रविवार) -    स्वामी विवेकानंद जयंती।
13 जनवरी (सोमवार)-     संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत। वक्रतुण्ड चतुर्थी श्री गणेश की उत्पत्ति। लोहड़ी (पंजाब एवं जम्मू-कश्मीर में)। सौभाग्य सुंदरी व्रत। गौरी चतुर्थी।
    

पं. वेणीमाधव गोस्वामी 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें