ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Astrologykarz mukti ke upay chaitra navratri 2018

चैत्र नवरात्रि 2018: कर्ज से मुक्ति के लिए करें ये उपाय

चैत्र नवरात्रि इस बार 18 मार्च से शुरू हो रही हैं और ये 25 मार्च तक चलेंगी। गर्मियों की शुरूआत में आने वाले चैत्र नवरात्रि का भी अपना विशेष...

Meenakshiनई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 Mar 2018 07:00 AM

नवरात्र में करने के कुछ खास उपाय

नवरात्र में करने के कुछ खास उपाय1 / 2

चैत्र नवरात्रि इस बार 18 मार्च से शुरू हो रही हैं और ये 25 मार्च तक चलेंगी। गर्मियों की शुरूआत में आने वाले चैत्र नवरात्रि का भी अपना विशेष महत्व है। इस बार चैत्र नवरात्रि 8 दिन की है क्योंकि इस बार सप्तमी और अष्टमी तिथि एक साथ हैं। इस दौरान आप कई उपाय करते है। वहीं कर्ज से परेशान लोग भी कर्जे से बचने के लिए कुछ उपाय कर सकते है।

आइए जानते है नवरात्र में करने के कुछ खास उपाय: 

कर्ज से मुक्ति के लिए करें ये उपाय

कर्ज से मुक्ति के लिए करें ये उपाय2 / 2

1. नवरात्र के दौरान आप कच्चे आटे की लोई लें। इसमें आप गुड़ भर के पानी में बहा दें। इससे आपको कर्ज से मुक्ति मिलेगी। 

2. नवरात्र के समय कौड़ी और हर सिंगार की जड़ को रोली, अक्षत, पुष्प, धूप, दीप से पूजन करके धारण करें। ऐसा करने से कर्ज से मुक्ति मिलेगी।
 
3. आप एक सफ़ेद कपड़ा लें। इसमें पांच गुलाब के फूल, चांदी का टुकड़ा और गुड़ रखकर 21 बार गायत्री मंत्र का पाठ करें और पानी में बहा दें। इससे आपको कर्ज से मुक्ति मिलने लगेगी। 

4. कर्जे से मुक्ति पाने के लिए केले के पेड़ की जड़ में चावल, रोली, फूल और पानी अर्पित करें। इसके बाद नवमी वाले दिन पेड़ की थोड़ी सी जड़ को अपनी तिजोरी में रखें। 

5. लौंग व कपूर से भी आप उपाय कर सकते हैं। आप कमल के फूल की पत्तियां लें। अब इन पर मक्खन व मिसरी लगायें। अब 48 लौंग व 6 कपूर की माता को आहूति दें। मान्यता है कि ऐसा करने से जल्द ही कर्ज का बोझ कम होने लगता है।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं तथा इन्हें अपनाने से अपेक्षित परिणाम मिलेगा। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

चैत्र नवरात्रि 2018: इस बार 8 दिन की होगी नवरात्र, यह है घटस्थापना का शुभ मुहूर्त