ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyKarwa Chauth 2021 Wishes Send greetings of Karwa Chauth with these messages images and SMS to your loved ones Astrology in Hindi

Karwa Chauth 2021 Wishes: करवा चौथ की इन चुनिंदा मैसेज, इमेज और SMS से भेजें बधाई, रिश्तों में घोल देंगे प्यार की चाशनी

करवा चौथ व्रत इस साल 24 अक्टूबर, रविवार को रखा जाएगा। इस दिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं। इस दिन का इंतजार हर सुहागिन स्त्री को होता है। इस दिन महिलाएं...

Karwa Chauth 2021 Wishes: करवा चौथ की इन चुनिंदा मैसेज, इमेज और SMS से भेजें बधाई, रिश्तों में घोल देंगे प्यार की चाशनी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 24 Oct 2021 05:26 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

करवा चौथ व्रत इस साल 24 अक्टूबर, रविवार को रखा जाएगा। इस दिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं। इस दिन का इंतजार हर सुहागिन स्त्री को होता है। इस दिन महिलाएं अपने पति के नाम का सोलह श्रृंगार करती हैं। महिलाओं के लिए करवा चौथ व्रत किसी पर्व से कम नहीं होता है। इस दिन महिलाएं विधि-विधान के साथ पूजन करने के साथ ही अपनों को करवा चौथ की बधाई देती हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं करवा चौथ की बधाई भेजने के लिए कुछ चुनिंदा शुभकामना संदेश-

Karwa Chauth Wishes 2021: Karwa Chauth Messages, SMS, Quotes and Shayari for Facebook and Whatsapp

आए तो संग लाये खुशियां हजार,
हर साल मनाएं हम यह त्योहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाए उम्र तुम्हें हजार हजार साल
करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!!

karva chauth

पूरा दिन है आज हमारा उपवास ,
पति आए जल्दी यही है आस ,
ना तोड़ना हमारी ये आस ,
क्योंकि है करवा चौथ ,
आज के दिन मत करना हमारा उपहास

सुबह की किरण में सरगी मिलेगी
आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी।
इस व्रत से हमारे पति की उमर बढ़ेगी
हर पत्नी को माता यह आशीर्वाद देगी।

Karva Chauth 2018

सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

चांद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत,
चांद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत
करवा चौथ की बधाई

दिल खुशियों का आशियाना हैं
इसे दिल में बसाये रखना।
पत्नी रखती है व्रत आपके लिए
आप भी इन्हें ज़िन्दगी भर हसाए रखना।

करवा चौथ का पावन व्रत,
आपके लिए मैंने किया है क्यूंकि,
आप ही के प्रेम और सम्मान ने
जीवन को नया रंग दिया हैं.
करवा चौथ की शुभकामनाएं!!

मेहरबान है आज हम पर भगवान ,
हमको दिया है प्यारे पति का वरदान ,
यही है करवा चौथ की कामयाबी
और हमारा दिल करता है वाह-वाही

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें