ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Astrologykarva chauth moon rising rituals follow these five major points

Karva chauth 2019 : चांद निकलने के तुंरत बाद करें ये 5 काम, पति की लंबी होगी उम्र और मनोकामना होगी पूरी

करवाचौथ का व्रत खुलने में अब कुछ ही समय बचा हुआ है, ऐसे में व्रत रखने वाली सभी महिलाएं चांद निकलने का इंतजार कर रही हैं।  करवा चौथ की पूजनविधि और नियम पूर्ण करने के साथ ही आपको चांद निकलने पर...

Karva chauth 2019 : चांद निकलने के तुंरत बाद करें ये 5 काम, पति की लंबी होगी उम्र और मनोकामना होगी पूरी
लाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्ली Thu, 17 Oct 2019 07:18 PM
ऐप पर पढ़ें

करवाचौथ का व्रत खुलने में अब कुछ ही समय बचा हुआ है, ऐसे में व्रत रखने वाली सभी महिलाएं चांद निकलने का इंतजार कर रही हैं।  करवा चौथ की पूजनविधि और नियम पूर्ण करने के साथ ही आपको चांद निकलने पर कुछ बातों का ध्यान भी रखना है, जिससे कि आपका व्रत ठीक से पूरा हो सके और आपकी मनोकामनाओं की पूर्ति हो।  
इन बातों का रखें ध्यान-

 
चांद को देखते ही करें प्रणाम 
चांद निकलते ही सबसे पहले आप चांद को देखते ही प्रणाम करें और मन में चंद्रदेव और चौथ माता की स्तुति करें।  आप मन-मन में उन्हें दर्शन देने का धन्यवाद कहें।  


चंद्रदेव  से करें प्रार्थना 
प्रणाम करने के बाद आपको चंद्रदेव का ध्यान करते हुए अपने पारिवारिक जीवन को सुखमय बनाने की प्रार्थना करें।

 
पूजन विधि आरंभ करे 
चंद्रदेव की स्तुति करने के बाद आप अपनी विधिवत पूजन विधि शुरू कर सकती हैं।  सबसे पहले आपको चंद्रदेव को जल अर्पण करना है।

 
चंद्रदेव को अर्पित करें भोग साम्रगी 
चंद्रदेव को जल चढ़ाने के बाद आप भोग साम्रगी अर्पित करें।  आपने घर में प्रसाद के रूप में जो भी बनाया है। उनके सामने चढ़ा दें।

 
दीया दिखाएं और आरती उतारें 
आप स्तुति करते हुए चंद्रदेव को दीया दिखाकर उनकी आरती उतारें।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें