ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyKarva Chauth 2020 Today is an hour for KarvaChauth Puja shubh muhurat these yogas make karwa chauth shubh

Karva Chauth 2020: आज एक घंटा है करवा चौथ पूजा का शुभ मुहूर्त, ये योग बना रहे हैं इस दिन को शुभ

करवा चौथ पर बुधवार को महिलाएं अटल सुहाग की कामना कर व्रत रखेंगी। चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत तोड़ेंगी। इस दिन अमृत-सर्वसिद्धि सर्वार्थ योग संग बुधवार का संयोग भगवान गणेश की खास कृपा बरसाएगा। कार्तिक...

Karva Chauth 2020: आज एक घंटा है करवा चौथ पूजा का शुभ मुहूर्त, ये योग बना रहे हैं इस दिन को शुभ
संवाददाता,कानपुरWed, 04 Nov 2020 11:54 AM
ऐप पर पढ़ें

करवा चौथ पर बुधवार को महिलाएं अटल सुहाग की कामना कर व्रत रखेंगी। चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत तोड़ेंगी। इस दिन अमृत-सर्वसिद्धि सर्वार्थ योग संग बुधवार का संयोग भगवान गणेश की खास कृपा बरसाएगा। कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी सुबह 3:24 बजे लग जाएगी। दूसरे दिन 5 नवंबर को सुबह 5:14 बजे तक रहेगी। ज्योतिषाचार्य ब्रह्मदेव शुक्ला के मुताबिक इस बार चतुर्थी बुधवार को पड़ने से भगवान गणेश की अर्चना करने से लाभ होगा। महिलाएं इस दिन अखंड सौभाग्य की कामना कर व्रत रखती हैं। मनवांछित पति पाने की कामना में कुंवारी लड़कियां भी व्रत रखती हैं। मृगशिरा नक्षत्र के स्वामी चन्द्रमा हैं। राशि के स्वामी शुक्र और बुध हैं। इसलिये बुधवार को दिनभर सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा।

Karwa Chauth 2020 puja muhurat timing: आज करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त,पूजा की विधि, कोरोनाकाल में रखें ये सावधानी

पूजा विधि
सूर्योदय से पहले स्नान कर व्रत रखने का संकल्प लें। फल, मिठाई, सेवईं व पूड़ी की सरगी ले व्रत शुरू करें। 
भगवान शिव के परिवार की पूजा करें। भगवान गणेश जी को पीले फूलों की माला और लड्डू का भोग लगाएं। शिव पार्वती को बेलपत्र व शृंगार की वस्तुएं अर्पित करें। 
मिट्टी के करवे पर रोली से स्वास्तिक बनाएं। पीतल के करवे में पूड़ी व मिठाई रखें। ढक्कन पर चावल रखकर दीपक जलाएं। 
पूजा अर्चना कर करवा चौथ की कथा सुनें। चंद्रमा को अर्घ्य दे परिक्रमा करें।  

Happy Karwa Chauth Wishes: करवा चौथ पर पति-पत्नी एक-दूसरे को भेजें ये रोमांटिक शायरियां, रिश्ते में घुलेगा प्यार का रंग

01 घंटा 18 मिनट का मुहूर्त शुभ 
3:24 बजे बुधवार को सुबह यानी आज लग जाएगी चतुर्थी

पूजा समय शाम - शाम 6:04 से रात 7:19
पूजा का मुहूर्त 

8:12 बजे होगा चंद्रोदय होगा
6:35 सुबह से 8:12 रात तक व्रत  

 मेहंदी लगवाने की कीमतें भी दो से चार गुना बढ़ गईं। मेहंदी आर्टिस्ट गोपाल ने बताया कि घर की बुकिंग अधिक है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार कम लोग बाजार में हैं। घर पर बुलाकर मेहंदी लगवाने वालों की संख्या अधिक है। बुधवार को भी मेहंदी लगवाने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं आएगी।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें