कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते जेएनयू ने बंद किया स्पोर्ट्स स्टेडियम और योग कक्षाएं

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) प्रशासन ने शनिवार को नहीं दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत जेएनयू प्रशासन स्पोर्टस स्टेडियम को बंद करने के साथ ही फिजिकल...

offline
कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते जेएनयू ने बंद किया स्पोर्ट्स स्टेडियम और योग कक्षाएं
Alakha Singh वरिष्ठ संवाददाता , नई दिल्ली
Sun, 18 Apr 2021 5:08 AM

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) प्रशासन ने शनिवार को नहीं दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत जेएनयू प्रशासन स्पोर्टस स्टेडियम को बंद करने के साथ ही फिजिकल मोड में संचालित हो रही योग कक्षाओं को रद कर दिया है।

जेएनयू कुलसचिव ने शनिवार को नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिसमें सभी कैंटीन को बिठा कर खाने उपलब्ध कराने की सुविधा बंद करने का निर्देश दिया गया है। अब इन कैंटीन से खाना सिर्फ पैक करा कर लिया जा सकेगा। वहीं छात्रावास में रह रहे छात्रों को बेवजह अपने छात्रावास से दूसरे छात्रावास ना जाने की सलाह दी गई है। इसी तरह सभी को आरोग्य सेतू मोबाइल एप डाउनलोड  करने, सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए 6 फीट की दूरी बरतने और परिसर में सभी जगह अनिवर्या रूप से मॉस्क पहनने की सलाह दी गई है। वहीं परिसर में दुकान संचालित करने वालों को निर्देशित किया है वह बिना मॉस्क पहने हुए किसी को भी कोई सामान ना दें। ऐसा करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

अपना राशिफल जाने
धर्म की अगली ख़बर पढ़ें
Jnu Yoga Classes Closed Corona At JNU
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें