फैशन के चक्कर में अक्सर लोग कर देते हैं ये बड़ी गलती, बिना प्रभाव जानें पहन लेते हैं ये रत्न
कई बार लोग बिना किसी ज्योतिषी सलाह लिए अपने पसंद से कोई भी रत्न धारण कर लेते हैं। इससे व्यक्ति को उस रत्न से फायदा मिलने की बजाए उसे नुकसान पहुंचाने लगता है।

इस खबर को सुनें
रत्न शास्त्र में हर ग्रह से संबंधित रत्न का जिक्र किया गया है। ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के कमजोर स्थिति और बुरे प्रभाव से बचने के रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है। लेकिन कई बार लोग बिना किसी ज्योतिषी सलाह लिए अपने पसंद से कोई भी रत्न धारण कर लेते हैं। इससे व्यक्ति को उस रत्न से फायदा मिलने की बजाए उसे नुकसान पहुंचाने लगता है।
ज्योतिषी बताते हैं कि कुछ रत्न बहुत शक्तिशाली होते हैं। जो शनि और गुरु जैसे शक्तिशाली ग्रहों के दुष्प्रभावों को रोक सकते हैं इसीलिए अगर कोई व्यक्ति बिना ज्योतिषी सलाह लिए अगर इसे पहन लेता है तो उसे इसके गंभीर परिणाम उठाना पड़ सकता है। किसी भी रत्न उस वक्त पहनना चाहिए जब उस रत्न से संबंधित ग्रह की स्थिति को मजबूत करना हो या इसके अलावा उस ग्रह के बुरे प्रभाव से बचना हो। आज हम आपको ऐसे ही दो बेहद खास रत्न के बारे में बताने रहे हैं जिन्हें धारण करने से पूर्व ज्योतिषी सलाह न लेना कितना नुकसानदायक हो सकता है।
नीलम- यह शनि ग्रह का प्रमुख रत्न है। अपने नीले रंग के कारण इसे नीलम या शनिप्रिया रत्न कहते हैं। शनि के बुरे से बचने के लिए और संतुलित करने के लिए नीलम रत्न धारण करने को सलाह दी जाती है। बिना ज्योतिषी परामर्श के इस रत्न को धारण करना खरतनाक हो सकता है क्योंकि यह रत्न 24 घंटे के भीतर अपना असर दिखाना शुरू कर देता है। यह रत्न इतना शक्तिशाली होता है किसी भी व्यक्ति के जीवन को बहुत आसानी से बर्बाद कर सकता है।
नीलम धारण करने से पूर्व सावधानी-
नीलम रत्न को शनिवार के दिन बाएं हाथ में धारण करना चाहिए। इसे लोहे या चांदी के धातु में जड़वा कर धारण करना चाहिए। धारण करने से पूर्व इसे भगवान शिव और शनि को अर्पित करना चाहिए।
हीरा - हीरा को सभी रत्नों में सबसे कीमती और कठोर रत्न नजर आता है। इसकी चमक और बेहतरीन बनावट के कारण लोग अक्सर अपनी खूबसूरती को और बढ़ाने के लिए हीरा धारण करना चाहते हैं। ये शुक्र ग्रह का रत्न है। हीरा सीधा वैवाहिक जीवन को प्रभावित करने वाला रत्न है। जीवन मे रौनक और शुक्र ग्रह से लाभ पाने के लिए हीरा पहनना चाहिए।
हीरा धारण करने से पूर्व सावधानी-
बिना ज्योतिषी परामर्श के सिर्फ फैशन में कभी- भी हीरा नहीं पहनना चाहिए। डायबिटीज से पीड़ित व्यक्ति को भी हीरा नहीं पहनना चाहिए। 21 से 50 साल के लोग हीरा पहन सकते हैं। अगर किसी व्यक्ति का वैवाहिक जीवन कष्टमय हो तो उसे हीरा नहीं पहनना चाहिए। इससे पारिवारिक क्लेश और बढ़ जाता है। भूलकर भी टूटा हीरा न पहने।
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
