ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Astrologyif you work hard in right direction you will get success

सक्सेस मंत्र : सही दिशा में मेहनत करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी

एक पहलवान जैसा, हट्टा- कट्टा, लंबा-चौड़ा व्यक्ति सामान लेकर किसी स्टेशन पर उतरा। उसनें एक टैक्सी वाले से कहा कि मुझे बाबा के मंदिर जाना है। टैक्सी वाले नेँ कहा- 200 रुपये लगेंगे। उस पहलवान आदमी ने...

सक्सेस मंत्र : सही दिशा में मेहनत करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 24 Apr 2018 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

एक पहलवान जैसा, हट्टा- कट्टा, लंबा-चौड़ा व्यक्ति सामान लेकर किसी स्टेशन पर उतरा। उसनें एक टैक्सी वाले से कहा कि मुझे बाबा के मंदिर जाना है। टैक्सी वाले नेँ कहा- 200 रुपये लगेंगे। उस पहलवान आदमी ने बुद्दिमानी दिखाते हुए कहा- इतने पास के दो सौ रुपये, आप टैक्सी वाले तो लूट रहे हो। मैं अपना सामान खुद ही उठा कर चला जाऊंगा।

वह व्यक्ति काफी दूर तक सामान लेकर चलता रहा। कुछ देर बाद उसे वही टैक्सी वाला दिखा, अब उस आदमी ने फिर टैक्सी वाले से पूछा –भैया अब तो मैने आधा से ज्यादा दूरी तर कर ली है तो अब आप कितना रुपये लेगे? टैक्सी वाले नें जवाब दिया- 400 रुपये। उस आदमी ने फिर कहा- पहले दो सौ रुपये, अब चार सौ रुपये, ऐसा क्यों। टैक्सी वाले ने जवाब दिया- महोदय, इतनी देर से आप मंदिर की विपरीत दिशा में दौड़ लगा रहे हैं जबकि मंदिर तो दुसरी तरफ है। उस पहलवान व्यक्ति ने कुछ भी नहीं कहा और चुपचाप टैक्सी में बैठ गया। 

इसी तरह जिंदगी के कई मुकाम में हम किसी चीज को बिना गंभीरता से सोचे सीधे काम शुरु कर देते हैं और फिर अपनी मेहनत और समय को बर्बाद कर उस काम को आधा ही करके छोड़ देते हैँ। किसी भी काम को हाथ में लेने से पहले पूरी तरह सोच विचार कर लें। हमेशा एक बात याद रखें कि दिशा सही होने पर ही मेहनत पूरा रंग लाती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें