Horoscope Video April 16: Virgo zodiac signs should take care of their health and Scorpio people will have to overcome their anger know the condition of all zodiac signs राशिफल Video 16 अप्रैल: कन्‍या राशि के जातक दें सेहत पर ध्यान तो वृश्चिक को करना होगा क्रोध पर काबू, जानें सभी राशियों का हाल, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Horoscope Video April 16: Virgo zodiac signs should take care of their health and Scorpio people will have to overcome their anger know the condition of all zodiac signs

राशिफल Video 16 अप्रैल: कन्‍या राशि के जातक दें सेहत पर ध्यान तो वृश्चिक को करना होगा क्रोध पर काबू, जानें सभी राशियों का हाल

ग्रहों की स्थिति-मेष राशि में सूर्य हैं। शुक्र वृषभ राशि में हैं। मिथुन राशि में राहु हैं। केतु धनु राशि में हैं। शनि, मंगल, गुरु और चंद्रमा मकर राशि में हैं। मीन राशि में बुध बैठे हैं। यहां पर सूर्य...

Manju Mamgain ज्योतिषाचार्य पंडित नरेन्द्र उपाध्याय, गोरखपुरThu, 16 April 2020 06:31 AM
share Share
Follow Us on
राशिफल Video 16 अप्रैल: कन्‍या राशि के जातक दें सेहत पर ध्यान तो वृश्चिक को करना होगा क्रोध पर काबू, जानें सभी राशियों का हाल

ग्रहों की स्थिति-मेष राशि में सूर्य हैं। शुक्र वृषभ राशि में हैं। मिथुन राशि में राहु हैं। केतु धनु राशि में हैं। शनि, मंगल, गुरु और चंद्रमा मकर राशि में हैं। मीन राशि में बुध बैठे हैं। यहां पर सूर्य उच्‍च के हैं। शुक्र स्‍वग्रही हैं। राहु, केतु ठीक पोजिशन में हैं। चंद्रमा, शनि, मंगल और गुरु की स्थिति ठीक नहीं है। कई तरह के संक्रमण की स्थिति यहां पर पैदा हो रही है। नीच के बुध इस समय मानसिक तौर पर स्थिति को खराब करेंगे। स्किन, नसों से सम्‍बन्धित समस्‍या हो सकती है। थोड़ा सा तन के साथ-साथ मन का भी ध्‍यान रखना जरूरी हो जाएगा, पूरे जनमानस के लिए। ऐसे में सभी के सुझाव है कि सरकार द्वारा सोशल डिस्‍टेंसिंग और लॉकडाउन की जो भी गाइडलाइन्‍स दी जा रही हैं, उनका पूरा पालन जरूर करें।

राशिफल-

मेष-बहुत ध्‍यान देने की जरूरत है। सेहत में थोड़ी सी अच्‍छाई आई है लेकिन बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं दिख रही है। संतान पक्ष से लगाव, मानसिक स्थिति में सुधार होगा। प्रेम सही है। व्‍यवसाय थोड़ा बहुत चलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति मध्‍यम है। कोई लाल वस्‍तु पास रखना उचित होगा।

वृषभ-स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। उर्जा का स्‍तर ठीक है। प्रेम, संतान की स्थिति ठीक नहीं है। ध्‍यान रखिए। अपना और अपनों का बहुत ध्‍यान रखें। व्‍यवसायिक स्थिति धीरे-धीरे ठीक हो जाएगी। लाल वस्‍तु का दान करना अच्‍छा रहेगा।

मिथुन-बहुत बचकर पार करें। इम्‍यून सिस्‍टम बहुत घटा हुआ है। स्‍वास्‍थ्‍य सम्‍ब‍न्‍धी समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। व्‍यवसाय, प्रेम, संतान सब मध्‍यम है। हरी वस्‍तु पास रखें। लाल वस्‍तु का दान करें।

कर्क-जीवनसाथी, अपने और सम्‍बन्धितों के स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में बहुत बचकर पार करें। कोई रिस्‍क न  लें। आपकी स्थिति खराब दिख रही है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, संतान,व्‍यवसाय सब पर ध्‍यान दें। भगवान शिव को मानसिक तौर पर प्रणाम करें। हनुमान चालीसा का पाठ करें।

Rashifal | 16 april 2020 | जानें कैसा रहेगा आपके लिए 16 अप्रैल का दिन

सिंह-पहले से थोड़ी सुधार की स्थिति है। प्रेम, संतान और उर्जा के मामले में। फिर भी कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है, सरकारी स्थिति में काम करने वालों के लिए व्‍यवसायिक स्थिति ठीक है। प्रेम की स्थिति करीब-करीब ठीक है। बहुत अच्‍छा नहीं कहा जाएगा। सूर्यदेव को जल देना और पीली वस्‍तु पास रखना अच्‍छा रहेगा।

कन्‍या-बहुत जरूरत है स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की। इम्‍यून सिस्‍टम डाउन हुआ है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय तीनों पर ध्‍यान दें। शनिदेव को मानसिक तौर पर प्रणाम करें।

तुला-स्थिति थोड़ी सुधार की ओर है। लेकिन अभी बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं है। मन से परेशान हो सकते हैं। प्रेम, व्‍यवसाय, मन को लेकर मध्‍यम समय चल रहा है। शनिदेव का स्‍मरण करें। मंत्रोच्‍चारण करें।

वृश्चिक-उर्जा का स्‍तर घटता, बढ़ता रहेगा। क्रोध आता-जाता रहेगा। ध्‍यान देने की जरूरत है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय तीनों मध्‍यम दिख रहा है। लाल वस्‍तु पास रखें। पीला तिलक लगाएं अच्‍छा रहेगा।

धनु-धन के मामले में कोई रिस्‍क न लें। कहीं भी पैसा लगाना ठीक नहीं होगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम,व्‍यवसाय सब मध्‍यम है। केसर का तिलक लगाएं। हनुमान चालीसा का पाठ करें।

मकर-कई तरह का अनुभव करेंगे। कभी बहुत अच्‍छा, कभी बहुत खराब। कभी बहुत सकारात्‍मक होंगे, कभी बहुत नकारात्‍मक। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय तीनों मध्‍यम दिख रहा है। शनिदेव को मानसिक तौर प्रणाम करें।

कुंभ-बहुत बचकर पार करें। खराब स्थिति आपके सामने खड़ी है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय तीनों पर विशेष ध्‍यान देने की जरूरत है। लाल वस्‍तु का दान करें। शनिदेव को मानसिक तौर पर प्रणाम करें।

मीन-नकारात्‍मक न  सोचें। चीजें आगे चलकर ठीक हो जाएंगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय अभी मध्‍यम है लेकिन आगे आने वाला दिन आपका है। हनुमान चालीसा का पाठ करें।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर।

जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!