ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyHoroscope today 6 march 2022 rashifal today aaj ka rashifal future predictions for 6 march 2022 todays lucky and unlucky zodiac signs rashifal horoscope 2022 rashi parivartan Astrology in Hindi

राशिफल : मेष, मिथुन, वृश्चिक वालों का सितारों की तरह चमकेगा भाग्य, बजरंगबली की कृपा से बनेंगे बिगड़े काम

Horoscope Today Aaj Ka Rashifal : ज्‍योतिषाचार्य पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय ग्रहों की स्थिति-चंद्रमा मेष राशि में आ चुके हैं। राहु वृषभ राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं।...

राशिफल : मेष, मिथुन, वृश्चिक वालों का सितारों की तरह चमकेगा भाग्य, बजरंगबली की कृपा से बनेंगे बिगड़े काम
Yogesh Joshiलाइव हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरSun, 06 Mar 2022 09:56 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Horoscope Today Aaj Ka Rashifal : ज्‍योतिषाचार्य पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय

ग्रहों की स्थिति-चंद्रमा मेष राशि में आ चुके हैं। राहु वृषभ राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। शनि, बुध, शुक और मंगल मकर राशि में हैं। सूर्य और गुरु कुंभ राशि में हैं।

राशिफल-
मेष-
सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम और संतान का भरपूर सहयोग है। आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी हो रही है। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। बहुत अच्‍छी स्थिति है आपकी। लाल वस्‍तु पास रखें।

वृषभ-चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। मन परेशान रहेगा। खिन्‍नता बनी रहेगी। खर्च की अधिकता से मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक है। प्रेम और संतान का सहयोग मिल रहा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही हैं। बस आपका मन खराब रहेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी होगी। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं है। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं से बचें। हरी वस्‍तु पास रखें।

कर्क-व्‍यवसायिक सफलता का योग बन रहा है। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। नौकरी-चाकरी में बढ़ोत्‍तरी होगी। पिता का साथ होगा। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम और संतान का भरपूर सहयोग मिलेगा। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह-विपरीत परिस्थितियों से उबर चुके हैं। भाग्‍य साथ देगा। धार्मिक बने रहेंगे। यात्रा का योग बनेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम पहले से बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ संकेत हैं। सरकारी तंत्र से लाभ दिख रहा है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

कन्‍या-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। अचानक परिस्थितियां प्रतिकूल दिख रही हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम-व्‍यापार सही चलेगा। संतान का साथ होगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। भरपूर आनंददायक जीवन गुजारेंगे। स्‍वाथ्‍य अच्‍छा है। प्रेम बहुत अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सुखद समय है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। थोड़ा डिस्‍टर्बेंस रहेगा लेकिन आप आगे बढ़ेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम पहले से बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। लाल वस्‍तु पास रखें।

धनु-भावनओं में बहकर कोई निर्णय न लें। लिखने-पढ़ने में समय व्‍यतीत करें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम मध्‍यम है। संतान की स्थिति काफी अच्‍छी है। लाल वस्‍तु पास रखें।

मकर-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी सम्‍भव है लेकिन थोड़ी कलहकारी सृष्टि का भी सृजन हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम, संतान का सहयोग मिलेगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से उन्‍नति करेंगे। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-घोर पराक्रमी बने रहेंगे। आप के द्वारा किया गया पराक्रम आपको सफलता की ओर ले जाएगा। कोई नई व्‍यापारिक शुरुआत हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान में थोड़ी दूरी बनी हुई है। व्‍यापार अच्‍छा है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन-आर्थिक सहयोग बनेगा। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। लिक्विड फंड में बढ़ोत्‍तरी होगी लेकिन वाणी के कारण तू-तू, मैं-मैं भी हो सकती है। पूंजी निवेश अभी न करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार अच्‍छा दिख रहा है। लाल वस्‍तु पास रखें। बजरंग बली की अराधना करें।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े