ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyHoroscope today 11 december 2021 rashifal today aaj ka rashifal future predictions for 11 december 2021 todays lucky and unlucky zodiac signs rashi Astrology in Hindi

Rashifal : ग्रहों की स्थिति मेष, वृष, सिंह वालों के लिए शुभ, कर्क, मीन वाले रहें थोड़ा बचकर, भगवान शिव की करें अराधना, पढ़ें आज का राशिफल

Horoscope Today 11 December Aaj Ka Rashifal : ज्‍योतिषाचार्य पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। सूर्य, मंगल और केतु वृश्चिक राशि में हैं। बुध का...

Rashifal : ग्रहों की स्थिति मेष, वृष, सिंह वालों के लिए शुभ, कर्क, मीन वाले रहें थोड़ा बचकर, भगवान शिव की करें अराधना, पढ़ें आज का राशिफल
Yogesh Joshiज्‍योतिषाचार्य पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय,गोरखपुरSat, 11 Dec 2021 09:14 AM
ऐप पर पढ़ें

Horoscope Today 11 December Aaj Ka Rashifal : ज्‍योतिषाचार्य पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय
ग्रहों की स्थिति-
राहु वृषभ राशि में हैं। सूर्य, मंगल और केतु वृश्चिक राशि में हैं। बुध का प्रवेश धनु राशि में हो गया है। शुक्र और शनि मकर राशि में हैं। चंद्रमा, शाम तक गुरु के साथ रहेंगे।


राशिफल-
मेष-
सुखद समय है। सुख की अनुभूति करेंगे। लाभान्वित होंगे। लाभ, आय का मार्ग प्रशस्‍त होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम की स्थिति भी मध्‍यम रहेगी। व्‍यापार-व्‍यवसाय फलेगा-फूलेगा। क्रोध पर काबू रखें। बाकी सब ठीक होगा। हरी वस्‍तु का दान करें।

वृषभ-योजनाएं फलीभूत होंगी। व्‍यवसायिक लाभ होगा। व्‍यवसाय में परिपूर्णता मिलेगी। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से सुधार की ओर है। प्रेम की स्थिति काफी अच्‍छी हो गई है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप बहुत अच्‍छे चल रहे हैं। पीली वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-जोखिम से उबरकर आगे बढ़ रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य की परेशानियों से निजात मिली है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है लेकिन प्रेम और संतान के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। व्‍यापार आपका सही चलता रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क-जोखिम अभी बना हुआ है। ज्ञानार्जन के लिए अच्‍छा समय है। शुभ समय माना जाएगा। परेशानी में चलते हुए भी कुछ सीख रहे हैं। ये सीख जीवन पर्यन्‍त साथ देगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार करीब-करीब ठीक चल रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

सिंह-चार चांद लगा हुआ है। बहुत अच्‍छी स्थिति है आपकी। स्‍वास्‍थ्‍य सुधार की ओर है। प्रेम, व्‍यापार, संतान अद्भुत चल रही है। कुछ नए आयाम, समीकरण बनेंगे जो आपके लिए लाभप्रद होंगे। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

कन्‍या-बुजुर्गों, अपनों का आशीर्वाद मिल रहा है। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति हो रही है। ननिहाल पक्ष से अच्‍छा समाचार मिल रहा है। मन खुश होगा। प्रेम-व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। चने की दाल गाय को खिलाएं अच्‍छा रहेगा।

तुला-ये गाने-गुनगुनाने का समय है। मन प्रफुल्लित रहेगा। अलग तरह की ऊर्जा आएगी जो आपको खुश रखेगी। प्रेम, संतान की स्थिति अच्‍छी है। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब अद्भुत दिख रहा है। पीली वस्‍तु दान करें। भगवान विष्णु की अराधना करें।

वृश्चिक-मां के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, सुखद वातावरण, घरेलू सुख मिलेगा। घर में मन लगेगा। सौम्‍य ऊर्जा का संचार होगा। रक्‍तचाप नियमित होगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत अच्‍छा दिख रहा है। पीली वस्‍तु का दान करें। भगवान विष्‍णु की अराधना करें।

धनु-इस समय नित्‍य नया परिवर्तन हो रहा है। यह सटीक बैठेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर, परिवर्तन रंग लाएगा। व्‍यापारिक लाभ होगा। अपनों का साथ होगा। प्रेम की स्थिति थोड़ी दूरी वाली रहेगी। बजरंग बली की अराधना करें। लाल वस्‍तु पास रखें।

मकर-आर्थिक मामले फलीभूत होंगे। कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि होगी। शब्‍द साधक की तरह काम करेंगे। आपके शब्‍द मायने रखेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम, व्‍यापार की बहुत अच्‍छी स्थिति है। पीली वस्‍तु का दान करें।

कुंभ-शुभता में वृद्ध‍ि होगी। सराहना होगी। बड़े अच्‍छे निर्णय लेंगे इन दिनों। जिस चीज की जरूरत होगी, उसकी उपलब्‍धता होगी। भगवान विष्‍णु की अराधना करें। पीली वस्‍तु पास रखें।

मीन-खर्च की अधिकता से मन खिन्‍न रहेगा। थोड़ा ज्‍यादा सोचेंगे। सिरदर्द और नेत्रपीड़ा सता सकती है। प्रेम में दूरी लेकिन शुभता बरकरार रहेगी। संतान से दूरी लेकिन शुभता बरकरार रहेगी। व्‍यापार ठीक चलता रहेगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें